Jamui : बरहट -जमुई रेलवे स्टेशन से 9 किलो मीटर दूर हसीन वादियों में स्थित कुकुरझप डैम पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की मांग तेज हो गई है। डैम के किनारे हिलकोर मारते पानी ,बांध के चारों ओर पीपल ,शीशम,महुआ तथा अन्य फल -फूलों के पेड़ से निकलने वाली हवा ह्रदय को तृप्त कर देता है। जिसकी वजह से यहां नए साल में सैकड़ों लोग अपने -अपने परिवार के साथ न्यू ईयर सेलिब्रेट करने आते हैं। प्राकृतिक के गोद में बसे कुकरझप डैम के छिलका से निकले वाली इको आवाज लोगों को खूब मन भाती है। जिससे जश्न दुगना हो जाता है।

वहीं डैम के तीन ओर पहाड़ों के हसीन वादियां रहने से डैम का सौंदर्य काफी बढ़ जाती है। जिससे कि लोग यहां नए साल में खींचे चले आते हैं। वही लोग अपने परिवार के साथ भोजन बनाकर पिकनिक का लुफ्त उठाते हैं ।
पर्यटन स्थल के रुप मे विकसित होने से रोजगार को मिलेगा बढ़ावा
कुकुरझप डैम बरहट पंचायत के इलाका में स्थित है। यहां के लोग आज भी जंगल से लड़कियां लाकर अपना जीवन बसर करते हैं। इस डैम को अगर पर्यटन स्थल के रूप में विकसित की जाती है तो बेशक रोजगार को बढ़ावा मिलेगा और लोगों को रोजी-रोटी का साधन मिल जाएगा ।इसके साथ ही इस इलाके की तस्वीर बदल जाएगी। हाल के ही दिनों में बीआईए पर्यटन कमिटी के अध्यक्ष डैम का दौरा कर चुके हैं। इस दौरान उन्होंने बताया था कि यहां पर्यटन की असीम संभावनाएं हैं। बस थोड़ा और इंतजार करना होगा। हम टूरिज्म डेवलपमेंट अथॉरिटी इसके लिए प्रयासरत हैं। यहां भी पहाड़ियों को जोड़कर रोपवे हो सकता है। सुरक्षा और कम्यूनिकेशन स्थापित कर जिले के लोगों को आकर्षित किया जा सकता है।
बरहट निवासी समाजसेवी श्रीकांत यादव उर्फ बिट्टू कहते हैं कि कुकरझप डेम का सौन्दर्यता काफी निराली है। इस डैम में सालों भर पानी भरा रहता है। आसपास के लोग 12 महीना घूमने के लिए आते रहते हैं। इस दम को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की आवश्यकता है। पेंघी गांव निवासी अरुण सिंह कहते हैं कि कुकुरझप डेम निश्चित रूप से आकर्षण का केंद्र है। जिस कारण यहां जिले के कई पदाधिकारी घूमने के लिए भी आते हैं और हसीन वादियां का लुफ्त उठा सुकून महसूस करते हैं। डैम का सौंदर्य करण कर पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाना चाहिए।
नव निर्वाचित पैक्स अध्यक्ष रामाशीष यादव कहते हैं कि कुकरझप डेम का वातावरण बहुत निराली है। प्रत्येक साल यहां जिले के विभिन्न इलाके से लोग पिकनिक मनाने आते हैं।पहाड़ों से घिरा कुकुरझप डेम का नजारा काफी सुंदर है।डेम को विकसित करने के बाद चार चांद लग जाएगी।
क्या कहते है प्रखंड विकास पदाधिकारी
इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी एसके पांडेय बताया की ने कुकुरझप डैम का सुंदरता देखते हुए इसे नागी नकटी डैम के तरह यहां भी व्यवस्था होना चाहिए। जिसके लिए वरिय पदाधिकारी को कलमबद रिपोर्ट भेजी गई है।
बरहट से शशिलाल की रिपोर्ट