पुलिस ने 6 घंटे में किया दो को गिरफ्तार
Jamui: फॉन कर किराना दुकानदार से 8 लाख रंगदारी मांगने बाला दो आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामला दर्ज होते ही पुलिस ने जीरो टॉलरेंस नीति के तहत त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया। जिसकी पहचान बरहट थाना क्षेत्र के एक्टरवा गांव निवासी पंकज यादव पिता विदेशी यादव तथा गांव के निवासी राजेश यादव पिता मिश्री यादव के रूप में हुई है।
जानकारी देते हुए बरहट थानाध्यक्ष कुमार संजीव ने बताया की बीते दिन मंगलवार को पांडो निवासी किराना दुकानदार नरेश प्रसाद पिता स्व दामोदर लाल के मोबाइल नंबर पर एक अज्ञात नंबर से फोन आया था। जैसे ही फोन उठाया की गिरफ्तार आरोपियों ने गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए 8 लाख रुपए की मांग किया था। इसके बाद पीड़ित के द्वारा बुधवार को मामले को लेकर प्राथमिक के दर्ज कराई गई ।
मामला दर्ज होते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश सुमन के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। जिसमे अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश सुमन, अंचल निरीक्षक निर्भय प्रताप सिंह,बरहट थानाध्यक्ष कुमार संजीव ,एसआई धनंजय कुमार उर्मिला कुमारी एवं टेक्निकल सेल के पुलिस कर्मियों को शामिल किया गया।टीम ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 6 घंटे के अंदर पंकज और राजेश को गिरफ्तार कर लिया। फेसबुक पर फ़िल्म देखकर रंगदारी मांगने का प्लान बनाया, उन्होंने बताया कि गिरफ्तार दोनों बदमाशों ने फेसबुक पर रंगदारी मांगने वाला एक फिल्म देखा था। इसके बाद पंकज और राजेश ने रंगदारी मांगने का प्लान बनाया। जिसके बाद दोनों पांडो बाजार घूमने आया।
इस दौरान पीड़ित के दुकान पर अच्छी खासी भीड़ देखकर दुकानदार को टारगेट कर लिया। इसके बाद अपराधी दोनों पश्चिम बंगाल चला गया ।जहां से एक कंपनी का सिम खरीद कर लाया और उसके बाद फोन करके 8 लाख रुपए की डिमांड कर दिया। वहीं पीड़ित ने सूझबूझ का परिचय देते हुए मामले की जानकारी बरहट थानाध्यक्ष कुमार संजीव को दिया। मामला संज्ञान में आते ही पुलिस की एंट्री हुई और अपराधियों को सलाखें में पहुंचा दिया गया।
बरहट से शशिलाल की रिपोर्ट