जमुई, समाहरणालय जमुई के कार्यालय कक्ष में जिला पदाधिकारी अवनीश कुमार सिंह के द्वारा सेवाकाल में मृत सरकारी सेवकों के आश्रितों को अनुकम्पा के आधार पर ( चयनित एवं अर्हता प्राप्त) नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। जिला पदाधिकारी महोदय के द्वारा बताया गया कि अनुकम्पा के आधार पर चयनित अभ्यर्थियों को संबंधित विभाग में समूह ‘ग’ के पद पर नियुक्ति हेतू सामान्य प्रशासन विभाग बिहार पटना के निर्धारित प्रावधान के अनुरूप नियुक्त किया गया है। स्वास्थ्य विभाग के कुल तीन चयनित सफल अभ्यर्थियों दीपनारायण प्रसाद, संजीव कुमार एवं संतोष कुमार को राज्य सरकार द्वारा स्वीकृत वेतन एवं अनुमान्य भत्तो के साथ क्रमशः समूह ‘ग’, समूह ‘ग’ एवं समूह घ के पद पर नियुक्त किया गया है।
जिलाधिकारी ने बताया कि यह नियुक्ति अभ्यर्थियों द्वारा समर्पित शपथ-पत्र एवं सत्यापन प्रपत्र में अंकित सूचनाओं को प्रथम दृष्टया सही मानकर एवं पुलिस सत्यापन प्रतिवेदन अनुकूल प्राप्त होने की प्रत्याशा में की जा रही है।
सत्यापन के क्रम में प्रतिकूल प्रतिवेदन प्राप्त होने पर उनकी सेवा बिना किसी पूर्व सूचना के समाप्त कर दी जाएगी। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि अभ्यर्थियों द्वारा समर्पित शपथ पत्र के आधार पर शैक्षणिक एवं अन्य संगत प्रमाण पत्रों को सही मानकर इस शर्त पर की जा रही है कि भविष्य में शैक्षणिक प्रमाण पत्र या अभिलेखों के संबंध में गलत सूचना पाए जाने की स्थिति में इनकी सेवा कभी भी बिना किसी पूर्व सूचना पर समाप्त कर दी जाएगी एवं आवश्यक कानूनी भी की जाएगी। और यह नियुक्ति पूर्णतः औपबंधिक होगी।
जिलाधिकारी ने यह भी बताया योगदान के समय अभ्यर्थियों को असैनिक शल्य चिकित्सक-सह -मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा निर्गत स्वास्थ्य प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना आवश्यक होगा तथा दहेज नहीं लेने एवं देने संबंधी घोषणा भी प्रस्तुत करना आवश्यक होगा। इन अभ्यर्थियों को बिहार पेंशन संशोधन नियमावली 2005 द्वारा प्रतिपादित वित्त विभाग के संकल्प संख्या के अनुसार नई अंशदाई पेंशन योजना लागू होगी। नियुक्ति पत्र प्रदान करते हुए जिला पदाधिकारी अवनीश कुमार सिंह के द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को उनके कर्तव्य निष्ठा का बोध कराया गया एवं शुभकामनाएं दी गई।
जमुई टुडे न्यूज डेस्क