जमुई जिला के लक्ष्मीपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय दिग्घी में जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह के निर्देश पर विकास शिविर का आयोजन किया गया. विकास शिविर का उद्घाटन जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह और क्षेत्र के विधायक दामोदर रावत द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया. विकास शिविर में जनता का जनसैलाब उमड़ पड़ा. जिलाधिकारी के निर्देश पर विकास शिविर में सरकारी योजनाओं से प्रखंड वासियों को जागरूक करने के उद्देश्य से अलग-अलग स्टॉल लगाया गया. कार्यक्रम के आरंभ में छत्राओं ने स्वागत गान से शिविर में आये अतिथियों का स्वागत किया.
कार्यक्रम के दौरान किसानों को जागरूक करने के उद्देश्य से कृषि विभाग द्वारा नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया. विकास शिविर में ऑन द स्पॉट जनसमस्याओं से रू-ब-रू होकर जिलाधिकारी ने उसका विधि सम्मत तरीके से निष्पादन किया.वहीं जटिल मामलों के लिए मौके पर ग्रामीणों से आवेदन भी प्राप्त किए गए.
जिलाधिकारी अवनीश कुमार ने शिविर को संबोधित करते हुए कहा कि विकास शिविर में जनता के हर एक समस्याओं का समाधान एक ही जगह पर किया जा रहा है. अलग-अलग योजनाओं से संबंधित आवेदन भी स्टॉल लगाकर मौके पर लिया जा रहा है. जिसके लिए संबंधित पदाधिकारी स्टॉल पर उपस्थित हैं. विकास शिविर में लोगों का शिकायत का भी निवारण किया जा रहा है, जो भी आज जटिल शिकायत प्राप्त हुए हैं, उसका जल्द से जल्द निष्पादन किया जाएगा. कार्यक्रम में प्रखंड के हजारों जनता ने भाग लिया एवं लोगों ने जिलाधिकारी के इस सराहनीय कदम की भरपूर प्रशंसा किया. कार्यक्रम में वरीय पदाधिकारी के अलावा क्षेत्र के गणमान्य जन प्रतिनिधि एवं हजारों लोगों ने हिस्सा लिया.
धर्मेंद्र कुमार के साथ आशीष झा की रिपोर्ट