जमुई जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह के निर्देश पर पूरे जिले भर में लगातार विकास शिविर लगाकर लोगों की समस्याओं का ऑन द स्पॉट निराकरण किया जा रहा है। इसी क्रम में आज बरहट प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय मलयपुर में विकास शिविर का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर विकास शिविर का विधिवत उद्घाटन किया। विद्यालय की आदिवासी छात्राओं ने जिला अधिकारी का मनोरम स्वागत गान प्रस्तुत कर स्वागत किया। उसके उपरांत जिला अधिकारी जन कल्याणकारी योजनाओं एवं जन समस्याओं से संबंधित स्टॉल का निरीक्षण कर मौके पर मौजूद प्रखंड के जनता की समस्याएं सुनी।
विकास शिविर में अलग-अलग विभाग के अट्ठारह स्टॉल लगाए गए हैं। ग्राम विकास शिविर में सभी समस्याओं का आवेदन लेकर ऑन द स्पॉट निष्पादन किया जा रहा है। इसके साथ ही सरकार द्वारा चलाए जा रहे जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित मौके पर आवेदन लेकर प्रखंड के जनता को विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। विकास शिविर में जिला एवं प्रखंड स्तर के सभी पदाधिकारी मौजूद होकर जनता की समस्याओं से रूबरू हो रहे हैं। विकास शिविर में प्रखंड की जनता की भीड़ उमड़ पड़ी। शिविर में लोगों में खासा उत्साह देखा गया। पूरे शिविर में उत्सव का माहौल दिख रहा था। जिलाधिकारी द्वारा मैट्रिक और इंटर एग्जाम में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के उपरांत जिलाधिकारी ने विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण कर लोगों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
मौके पर जिला पदाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने कहा कि पूरे जिले में अभी तक चार विकास शिविर लगाए जा चुके हैं। विकास शिविर में लोगों की समस्याओं का ऑन द स्पॉट निस्तारण किया जा रहा है। अगर किसी समस्या या शिकायत का निष्पादन मौके पर नहीं हो सका है तो उस समस्या को जल्द से जल्द निष्पादन करने का वरीय पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है।विकास शिविर में जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह, उप विकास आयुक्त शशि शेखर चौधरी, जिले के वरीय पदाधिकारी, क्षेत्र के जनप्रतिनिधि समेत प्रखंड की सैकड़ों जनता मौजूद थे।
बरहट से शशि लाल की रिपोर्ट