जमुई, जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह के निर्देश पर लक्ष्मीपुर प्रखंड और अलीगंज प्रखंड में विकास मेला का आयोजन किया जाएगा. लक्ष्मीपुर में आगामी 8 जुलाई को प्रखंड के मध्य विद्यालय दिघी एवं 9 जुलाई को अलीगंज प्रखंड के आढ़ा पंचायत के उच्च विद्यालय में विकास मेला का आयोजन किया जाएगा. जिलाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार के जन कल्याणकारी सरकारी योजनाओं को लोगों के बीच पहुंचाने के उद्देश्य से विकास मेला का आयोजन किया जा रहा है. विकास शिविर में अलग-अलग स्टॉल लगाकर इंदिरा आवास योजना, राशन कार्ड, आधार कार्ड, वृद्धा पेंशन, जैसे सरकारी योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक किया जाएगा.
विकास शिविर में सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए जरूरतमंद लोग मौके पर आवेदन दे सकते हैं. इसके साथ ही विकास मेला में स्वास्थ्य विभाग का शिविर लगाया जाएगा, जहां संबंधित डॉक्टर से जरूरतमंद लोग अपने स्वास्थ्य की जांच करा सकते हैं. विकास मेला में क्षेत्र से संबंधित जन समस्याओं का निष्पादन भी ऑन द सपोर्ट किया जाएगा, जिसके लिए संबंधित विभाग की टीम भी विकास मेला में मौजूद रहेगी. वहीं जटिल मामलों के लिए मौके पर ग्रामीणों से आवेदन प्राप्त किए जाएंगे, जिसका एक निश्चित समय सीमा पर निष्पादन किया जाएगा. जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने प्रखंड के लोगों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों से अपील किया है, कि पंचायत स्तर पर लोगों को शिविर में आने के लिए प्रेरित करें, ताकि सरकार द्वारा चलाए जा रहे जन कल्याणकारी सरकारी योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों को मिल सके.
कुमार नेहरू कि रिपोर्ट