Jamui, डिजिटल मीडिया के पत्रकार लक्ष्मण आर्य की एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है। बताया जाता है कि लक्ष्मण आर्य अपने घर महराजगंज से भागलपुर जाने की बात कह कर सुबह 3:00 बजे के करीब अपने घर से बाइक से निकले थे। लेकिन सुबह पता चला कि लक्ष्मण आर्य की खैरमा के समीप पुल के पास उसके मोटरसाइकिल के साथ उसका शव पाया गया और मौके पर मौजूद उसका मोटरसाइकिल भी दुर्घटनाग्रस्त पाया गया। लक्ष्मण आर्य की मौत मोटरसाइकिल के दुर्घटनाग्रस्त होने से हुई या फिर किसी अज्ञात वाहन की ठोकर से हुई है इस बात का पता नहीं चल पाया है।
लक्ष्मण आर्य के परिजनों ने बताया कि वह अपने घर से भागलपुर यूनिवर्सिटी अपने शैक्षणिक डिग्री की मूल प्रति निकलवाने की बात कह कर गया था। लक्ष्मण आर्य विगत दो वर्षों से जमुई के डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म पीएमपी टीवी न्यूज़ के लिए समाचार संकरण कर रहे थे। लक्ष्मण आर्य बहुत ही मृदुभाषी स्वभाव के व्यक्ति थे। उनकी पत्नी का भी देहांत कुछ वर्ष पूर्व हो चुका था। वह अपने पीछे दो बच्ची छोड़ गए है। उनकी आकस्मिक मौत से जमुई के पत्रकारों में शोक की लहर दौड़ गई है। वही उनके माता-पिता और भाई का रो रो कर बुरा हाल है।