जमुई जिले के खैरा जमुई मार्ग पर खैरा थाना क्षेत्र के सिंगारपुर गांव के समीप एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो और टेंपो की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। इस हादसे में टेंपो पर सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि एक अन्य व्यक्ति को मामूली चोटें आई हैं। टक्कर इतनी जोरदार थी कि टेंपो सड़क किनारे पलट गया। उसमें सवार यात्री बीच सड़क पर गिर पड़े। वही एक युवक टेंपो में ही फंसा रह गया, जिसको स्थानीय ग्रामीणों ने टेंपो से बाहर निकाला। घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई।
लोगों ने तुरंत घायलों को टेंपो से बाहर निकाला और उन्हें इलाज के लिए खैरा अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों युवक को बेहतर इलाज के लिए जमुई सदर अस्पताल रेफर कर दिया। घायल युवक की पहचान कपिल ठाकुर और इखलात अंसारी के रूप में हुई है। इखलात अंसारी जमुई में मुमफली बेचने का काम करता है और हादसे के समय वह टेंपो में सफर कर रहा था।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि खैरा पेट्रोल पंप के पास यह दुर्घटना हुई। खैरा की ओर जा रहे टेंपो को जमुई की तरफ से आ रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने सीधी टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टेंपो पलट गया और उसमें सवार यात्री सड़क पर गिर गए। स्थानीय लोगों ने यह भी बताया कि इस घटना में टेंपो चालक की कोई गलती नहीं थी। स्कॉर्पियो वाले ने रॉग साइड आकर टेंपू में टक्कर मार दिया।हादसे के बाद स्कॉर्पियो चालक मौके से फरार हो गया।

मौके पर स्कॉर्पियो का टूटा नंबर प्लेट
हालांकि, उसकी गाड़ी का नंबर प्लेट सड़क किनारे गिर गया,।जिसका नंबर JH 15R 7193 है।स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना खैरा थाने पुलिस को दी।सूचना मिलते ही खैरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस स्कॉर्पियो के नंबर के आधार पर वाहन मालिक की पहचान करने में जुटी है। लोगों ने स्कार्पियो चालक की पहचान कर पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है।