जमुई, डीएम अवनीश कुमार सिंह द्वारा लगातार जिले के युवाओं को मार्गदर्शन करने के लिए उनके साथ संवाद स्थापित किया जा रहा है। डीएम समय-समय पर छात्र छात्राओं के साथ विद्यालय में जाकर भी उनके पढ़ाई में मार्गदर्शन करते रहते हैं। इसी कड़ी में आज डीएम के निर्देश पर जमुई के श्री कृष्ण सिंह स्टेडियम में युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सैकड़ों की संख्या में शामिल होकर जमुई के युवाओं ने डीएम अवनीश कुमार सिंह से सीधे संवाद स्थापित किया। युवा संवाद कार्यक्रम में डीएम ने युवाओं को यूपीएससी और बीपीएससी की परीक्षा की शुरुआत कैसे करें विषय पर युवाओं को मार्गदर्शन करते हुए प्रतियोगिता परीक्षा में सफल होने के टिप्स दिए।
इस कार्यक्रम में जमुई के युवाओं ने भी बढ़-चढ़कर जमुई डीएम अवनीश कुमार सिंह से यूपीएससी और बीपीएससी परीक्षा की तैयारियों से संबंधित प्रश्न पूछे, युवाओं द्वारा पूछे गए सभी प्रश्नों के उत्तर जमुई डीएम द्वारा बड़े ही उत्साह पूर्वक देकर युवाओं का मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में युवा संवाद कार्यक्रम का यह दूसरा अध्याय है,आगे जमुई के अलग-अलग प्रखंडों में युवाओं से संवाद स्थापित कर यूपीएससी और बीपीएससी की परीक्षा की तैयारियां कर रहे युवाओं को मार्गदर्शन किया जाएगा। इसके साथ ही स्कूली बच्चों को भी भविष्य में प्रतियोगिता परीक्षा में सफल होने के लिए इस कार्यक्रम के तहत मार्गदर्शन देने का जिला प्रशासन द्वारा प्रयास किया जा रहा है।
युवा संवाद का लाइव वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें
कार्यक्रम के दौरान जिला अधिकारी अवनीश कुमार सिंह, उप विकास शशि शेखर चौधरी, एडीएम सत्येंद्र कुमार मिश्रा, अनुमंडल पदाधिकारी अभय कुमार तिवारी समेत जिले के वरीय पदाधिकारी अपना अनुभव साझा करते हुए जमुई के युवाओं के साथ सीधा संवाद स्थापित किया। इस दौरान श्री कृष्ण सिंह स्टेडियम में 600 से ज्यादा संख्या में जमुई के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
कुमार नेहरू कि रिपोर्ट