बरहट- शनिवार को जवाहर नवोदय विद्यालय बरहट का वार्षिक महोत्सव दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन एडीएम सतेन्द्र कुमार मिश्र , जवाहर नवोदय विद्यालय उप आयुक्त पटना सीहरि बाबू , प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी लखीसराय हलसी विजय कुमार एवं विद्यालय के प्राचार्य हिमांशु शेखर मंडल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के छात्राओं ने मां सरस्वती की आराधना की। इसके बाद अतिथियों के स्वागत में स्वागत गान गाकर अतिथियों का स्वागत किया। तत्पश्चात एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी।मौके पर एडीएम सतेंद्र कुमार मिश्र ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा की छात्र जीवन में शिक्षा का बहुत महत्व होता है । शिक्षा के बिना जीवन अंधकारमय है। इस लिए आप सभी मन लगाकर पढ़ाई करें।मेहनत करने वालों को एक न एक दिन जरुर सफलता मिलती है ।उन्होंने कहा कि विद्यार्थी जीवन में अनुशासन का बड़ा महत्व होता है। अनुशासन सफलता की कुंजी है। अनुशासन मनुष्य के विकास के लिए बहुत आवश्यक है। यदि मनुष्य अनुशासन में जीवन व्यतीत करता है ।तो वह स्वयं के लिए एक सुखद और उज्जवल भविष्य निर्धारित करता है।वहीं जवाहर नवोदय विद्यालय के उप आयुक्त सी हरि बाबू ने कहा कि शिक्षा सभी के जीवन में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। सफलता और सुखी जीवन प्राप्त करने के लिए जिस तरह स्वस्थ्य शरीर के लिए भोजन की आवश्यकता होती है।ठीक उसी तरह ही शिक्षा प्राप्त करना बहुत आवश्यक है। जितना अधिक हम जीवन में ज्ञान प्राप्त करते हैं उतना अधिक ही हम अपने जीवन में विकास की प्राप्ति करते हैं। वहीं विद्यालय के प्राचार्य हिमांशु शेखर मंडल ने बच्चों से कहा कि गुरु और शिष्य का जन्म जन्मांतर होता है। शिक्षक छात्र जीवन में वह व्यक्ति है जो अच्छी शिक्षाएं के साथ कई महत्वपूर्ण चीजों को सिखाता।इस लिए सम्मानपूर्वक शिक्षा को ग्रहण करें।साथ ही शिक्षक का भी पूरा सम्मान करे ।
कार्यक्रम के बीच में ही विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा देश व राज्य स्तर पर आयोजित विभिन्न विधाओं व प्रतियोगिताओं में सफल अभ्यर्थियों के बीच प्रमाण पत्र व पारितोषिक का वितरण एडीएम के हाथों किया गया। कार्यक्रम के अंत मे विद्यालय के प्राचार्य ने अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन कर कार्यक्रम का समापन किया। इस मौके थानाध्यक्ष एके आजाद ,एसआई रुवी फातमा ,संगीत शिक्षक डीके राय,आशीष कुमार मिश्रा, अजय कुमार सिंह,सतीश भारती, पीएस टोपो, प्रीति सहित सभी विद्यालय के शिक्षक और शिक्षिका उपस्थित थे।
बरहट से शशिलाल की रिपोर्ट।