जमुई, समाहरणालय स्थित संवाद कक्ष में सांसद चिराग पासवान की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय और अनुश्रवण समिति (दिशा) की बैठक की आयोजित की गई। दिशा की बैठक में जिले में विभिन्न विभाग द्वारा चलाए जा रहे जनकल्याणकारी और विकासात्मक योजनाओं की प्रगति की गहन समीक्षा सांसद चिराग पासवान के द्वारा किया गया। बैठक की शुरुआत करते हुए जिला विकास समन्वय और अनुश्रवण समिति के सचिव- सह- जिला पदाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने सभी विभागों से प्राप्त प्रतिवेदन की जानकारी पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से सांसद चिराग पासवान को दिया गया। दिशा की बैठक में शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, परिवहन विभाग, विद्युत विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, खाद्य आपूर्ति विभाग, कृषि विभाग समेत सभी विभागों का गहनता से समीक्षा किया गया। सर्वप्रथम कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग जमुई के द्वारा प्रतिवेदन प्रगति प्रतिवेदन के समीक्षा के उपरांत माननीय सांसद महोदय के द्वारा कार्यपालक अभियंता को निर्देशित किया गया कि वे स्वयं क्षेत्र में भ्रमण करें एवं जहां सड़कें जीर्ण शीर्ण अवस्था में है,उसे दुरुस्त कराएं। उन्होंने कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग को निर्देशित किया कि वे अपने कारी क्षेत्र अंतर्गत संचालित एवं पूर्ण योजनाओं का निरीक्षण करते हुए किए गए कार्य से संबंधित प्रतिवेदन उन्हें उपलब्ध कराएं। जिला पदाधिकारी के द्वारा कार्यपालक अभियंता आरडब्ल्यूडी को सचेत करते हुए कहा गया कि वे अपनी कार्यशैली में सुधार लाएं अन्यथा कठोर कार्रवाई हेतु विभाग को प्रतिवेदित कर दिया जाएगा। सांसद महोदय के द्वारा कार्यपालक अभियंता जमुई लक्ष्मीपुर एवं झाझा को निर्देशित किया गया कि यदि राज्य सरकार में कोई विभाग स्तर का मामला लंबित हो तो इसकी जानकारी हमें अवश्य दे। बैठक में उपस्थित प्रखंड प्रमुखों के द्वारा सभी खराब सड़कों के मरम्मती कराने का आग्रह सांसद महोदय से किया गया जिस पर संज्ञान लेते हुए सांसद महोदय के द्वारा कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता को कई महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए गए।
सांसद महोदय के द्वारा ग्रामीण कार्य विभाग झाझा के कार्यपालक अभियंता को निर्देशित किया गया कि सभी जनप्रतिनिधियों के संपर्क में रहते हुए सड़क से संबंधित मामलों का निष्पादन कराएं। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए सांसद महोदय के द्वारा सिविल सर्जन जमुई को आप एवं स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार लाने का निर्देश देते हुए कहा कि सभी अस्पतालों में चिकित्सकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक कार्रवाई करें एवं डॉक्टरों की कमी से विभाग को अवगत कराएं तथा अनुपस्थित होने वाले चिकित्सकों पर अति शीघ्र कार्रवाई करना सुनिश्चित करें।
इसके उपरांत सांसद चिराग पासवान द्वारा सिंचाई प्रमंडल जमुई झाझा के प्रतिवेदन की समीक्षा की गई एवं कई महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए गए। लोक स्वास्थ्य एवं अभियंत्रण विभाग जमुई की समीक्षा करते हुए सांसद महोदय के द्वारा कार्यपालक अभियंता पीएचईडी को निर्देश दिया गया कि कार्य की गुणवत्ता का ध्यान रखें एवं लगातार भौतिक निरीक्षण करते रहे। जिला पदाधिकारी के द्वारा कार्यपालक अभियंता पीएचईडी को निर्देशित किया गया कि पंचायती राज विभाग से किए जाने वाले कार्य का प्रमुखता से मॉनिटरिंग करें एवं जहां कोई दिक्कत है तो उसका त्वरित गति से निराकरण कराएं साथ ही जिला पदाधिकारी के द्वारा सभी उपस्थित जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया गया कि वे अपने अपने क्षेत्र से संबंधित शिकायतों की सूची कार्यपालक अभियंता पीएचईडी को उपलब्ध करा दें ताकि उस पर अग्रेतर कार्रवाई की जा सके। समीक्षा के क्रम में सांसद महोदय के द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन से संबंधित समीक्षा की गई एवं सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा जमुई को इसका व्यापक प्रचार-प्रसार कराने का निर्देश दिया। तदोपरांत सांसद महोदय के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना की बारीकी से समीक्षा की गई एवं उप विकास आयुक्त जमुई को छूटे हुए लाभार्थियों के लिए कारवाई किए जाने का निर्देश दिया। विद्युत विभाग की समीक्षा करते हुए सांसद महोदय के द्वारा कार्यपालक अभियंता विद्युत को कड़ी चेतावनी देते हुए निर्देश दिया कि अलीगंज, सिकंदरा सहित झाझा के एलाजोत चरगरा इत्यादि में केबलिंग का कार्य कराना सुनिश्चित करें साथ ही कार्यपालक अभियंता विद्युत को निर्देशित किया गया कि क्षेत्र का भ्रमण करते रहे एवं कार्यों का मॉनिटरिंग करना सुनिश्चित करें। सांसद के द्वारा शिक्षा, मनरेगा, उधोग एवं कल्याण विभाग सहित अन्य विभागों की समीक्षा की गई एवं संबंधित अधिकारियों को मनोयोग से कार्य करने का निर्देश दिया।
बैठक के अंत में सांसद चिराग पासवान के द्वारा सभी उपस्थित अधिकारियों से अपील की गई कि वह सरकार या विभाग द्वारा दिए गए कार्यों का निष्ठा एवं मनोयोग से निर्वहन करते हुए अपने अपने कार्य क्षेत्र में सफलतापूर्वक कार्य करें। सांसद महोदय ने सभी अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि आग्रह है कि आपलोग अपने पद के महत्व को समझें। क्षेत्र का विकास करना आप सभी सामूहिक जिम्मेवारी है आप लोग नए आइडियाज के साथ आएं एवं बेहतर कार्य करें ताकि क्षेत्रवासियों को लाभ मिल सके।
बैठक के दौरान सांसद चिराग पासवान, जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह, विकास आयुक्त शशि शेखर चौधरी, विधायक जमुई श्रेयसी सिंह, विधायक सिकंदरा प्रफुल्ल मांझी, जिला परिषद अध्यक्ष, जिले के सभी विभाग के अधिकारी, जिले के अलग-अलग प्रखंड के जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
जमुई टुडे न्यूज डेस्क