जमुई, जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक शौर्य सुमन के अध्यक्षता में मुहर्रम त्यौहार को लेकर जिला स्तरीय बैठक की गई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया की मुहर्रम त्यौहार को लेकर सभी पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में शांति समिति की बैठक करे। मोहर्रम का त्यौहार आपसी भाईचारा एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने की लोगों से अपील करें। उन्होंने सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि सोशल मीडिया पर विशेष ध्यान रखें, ताकि कोई भी असामाजिक तत्व किसी तरह का गलत अफवाह ना फैला सके। इसके साथ ही मोहर्रम के दौरान सभी पदाधिकारियों को सतर्कता पूर्वक क्षेत्र में भ्रमणशील रहने का निर्देश दिया गया।
बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक शौर्य सुमन ने सभी पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि त्योहार के दौरान असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखें। जगह-जगह पुलिस की गश्ती गाड़ी को तैनात करें। अगर कोई त्यौहार में विघ्न डालने की कोशिश करता है तो उस पर त्वरित कार्रवाई करें। जिला स्तरीय बैठक में उप विकास आयुक्त शशि शेखर चौधरी, एडीएम, अनुमंडल पदाधिकारी अभय तिवारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जमुई डॉ राकेश कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी झाझा, समेत जिले के सभी प्रखंड के अंचलाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, एवं सभी थानों के थानाध्यक्ष मौजूद थे।
कुमार नेहरू कि रिपोर्ट