जमुई, जिला मुख्यालय स्थित श्री कृष्ण सिंह मेमोरियल स्टेडियम परिसर में बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवं युवा एवं कला संस्कृति विभाग बिहार सरकार द्वारा दो दिवसीय जिला स्तरीय तरंग मेघा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी कपिल देव तिवारी, जिला युवा एवं खेल पदाधिकारी आर के दीपक द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। दो दिवसीय तरंग मेघा जिला स्तरीय प्रतियोगिता में जिले के दसों प्रखंड से प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता द्वारा चयनित स्कूल के छात्र छात्राएं अलग-अलग खेलों में अपना कौशल दिखाएंगे। भीषण ठंड और शीतलहर के बावजूद भी कार्यक्रम को लेकर प्रतिभागियों में उत्साह देखने को मिला।
कार्यक्रम के बारे में जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले के 10 प्रखंडों से चयनित प्रतिभागी जिला स्तरीय तरंग खेल प्रतियोगिता में अपना प्रदर्शन दिखा रहे हैं। इस तरह के खेल के आयोजन से स्कूली छात्र छात्राओं को खेल के क्षेत्र में आगे आने का अवसर मिलता है इसके साथ ही बच्चों के अंदर छिपी खेल प्रतिभा निकल कर सामने आती है। उनके अंदर नेतृत्व करने की क्षमता एवं टीम भावना का विकास होता है। यहां से चयनित खिलाड़ी आगे प्रमंडल स्तर पर प्रतियोगिता में शामिल होकर जिले का नाम रोशन करेंगे।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए जिला युवा एवं खेल पदाधिकारी आर के दीपक ने बताया कि दो दिवसीय आयोजित खेल प्रतियोगिता में आज पहले दिन एथलेटिक खेल का आयोजन किया गया है। जबकि आज मध्यांतर के बाद दलिय खेल जैसे फुटबॉल कबड्डी खो-खो आदि खेल का आयोजन किया जाना है। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागी को प्रमंडल स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में अपना कौशल दिखाने का मौका मिलेगा। बताते चलें कि इससे पहले जिले के विभिन्न प्रखंड क्षेत्र में संकुल स्तर से लेकर प्रखंड स्तर तक तरंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था तथा एथलेटिक्स एवं विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में बच्चों का चयन किया गया था। जिला स्तर पर चयनित सभी बच्चों को प्रमंडल स्तरीय तरंग प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए भेजा जाएगा।
कुमार नेहरू कि रिपोर्ट