जमुई, कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार के तत्वधान में जमुई में जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन शहर के शिल्पा विवाह भवन में किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन उपसमाहर्ता नजारत स्वतंत्र कुमार सुमन द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। जिला स्तरीय युवा महोत्सव कार्यक्रम के द्वारा जिले के युवाओं को कला एवं सांस्कृतिक क्षेत्र में राज्य स्तरीय एवं राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के उद्देश्य से एक मंच उपलब्ध कराया जा रहा है। इस कार्यक्रम में सफल प्रतिभागियों को राज्य स्तर पर कला संस्कृति एवं युवा विभाग के द्वारा सारण में आयोजित आगामी कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति देने का मौका मिलेगा। जिससे जमुई के उत्कृष्ट प्रतिभाओं को राज्य स्तरीय कार्यक्रम में अपनी पहचान बनाने का मौका मिलेगा।इस कार्यक्रम में जमुई के 15 से 35 वर्ष के उम्र के प्रतिभागियों को अपनी कला का प्रदर्शन करने का मौका दिया गया। जिला स्तरीय आयोजित इस कार्यक्रम मे लोक संगीत, नृत्य कला, मूर्ति कला, चित्रकारी जैसे कई कलात्मक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए जिला कला, संस्कृति एवं युवा विभाग प्रभारी पदाधिकारी राघवेंद्र कुमार दीपक ने बताया की दो दिवसीय जिला युवा महोत्सव का आयोजन किया गया है। जिसमें 15 से 35 वर्ष के युवा वर्ग के युवक ने भाग लिया है। जिसमें लोकगीत,मूर्तिकला,लोक गायन अन्य में सभी युवा आपस में अपनी प्रतिभा को दिखाए। जो विजेता होंगे उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा। सभी विजेता चयनित प्रतिभागियों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अपने कला का प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा।
कार्यक्रम में जिले के कई स्कूलों के बच्चे एवं युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया, कार्यक्रम में विजेता प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
जमुई टूडे न्यूज डेस्क