जमुई, ऊर्जा से भरपूर जिलाधिकारी राकेश कुमार के द्वारा जिले के सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण कर स्वास्थ्य व्यवस्था का लिया जायजा। जिलाधिकारी के द्वारा सदर अस्पताल पहुंच कर इमरजेंसी वार्ड, ओपीडी, पैथोलॉजी, डेंगू वार्ड सहित मरीजों और तीमारदारों के लिए पानी की व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। जिला पदाधिकारी के द्वारा चिकित्सकों की उपस्थिति की जांच की गई। उनके द्वारा मौके पर उपस्थित सिविल सर्जन को अस्पताल परिसर की साफ-सफाई कराने सहित कई महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी के ओ एस डी स्वतंत्र कुमार सुमन, शशांक वर्णवाल, सिविल सर्जन डॉ कुमार महेंद्र प्रताप, अस्पताल उपाधीक्षक , अस्पताल प्रबंधक रमेश कुमार पाण्डेय सहित अन्य कर्मी उपस्थित रहे।
जमुई टुडे न्यूज डेस्क