जमुई, जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह और उप विकास आयुक्त शशि शेखर चौधरी द्वारा सदर अस्पताल जमुई का औचक निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी के द्वारा अस्पताल प्रबंधन सहित कई अन्य सुविधाओं का निरीक्षण किया गया एवं कई महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश मौके पर उपस्थित सिविल सर्जन एवं अस्पताल उपाधीक्षक को दिया गया। मौके पर जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि सदर अस्पताल जमुई में 10 बेड का आईसीयू तथा 42 बेड का पीकू का निर्माण किया गया एवं कार्यों में तेजी लाने एवं एसएनसीयू के विस्तारीकरण हेतु आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश सिविल सर्जन जमुई को दिया गया। उन्होंने बताया कि सदर अस्पताल जमुई में स्वास्थ्य लाभ लेने वाले सभी लोगों को सुविधा उपलब्ध कराने हेतु लिफ्ट निर्माण हेतु कार्य भी शीघ्र ही प्रारंभ किया जाएगा।जिलाधिकारी के द्वारा सदर अस्पताल जमुई के सिविल सर्जन जमुई को चिकित्सकों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने एवं अस्पताल उपाधीक्षक जमुई को अस्पताल परिसर की साफ-सफाई सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया। औचक निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन जमुई डॉ महेंद्र प्रताप, अस्पताल उपाधीक्षक जमुई सहित सभी कर्मी उपस्थित रहे।
जमुई टूडे न्यूज डेस्क