सिकंदरा, जमुई जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह प्रशासनिक कार्य प्रणाली में सुधार के लिए कृत संकल्पित है. इसको लेकर वे लगातार विभिन्न प्रखंडों के प्रखंड कार्यालय सह अंचल कार्यालय में जन उपयोगी योजनाओं का निरीक्षण करते रहे है. इस दौरान कार्य में लापरवाही बरतने वाले अधिकारी व कर्मियों पर कार्रवाई का सिलसिला भी जारी हैं. इसी कड़ी में आज उन्होंने सिकंदरा प्रखंड कार्यालय सह अंचल कार्यालय का निरीक्षण करने सिकंदरा प्रखंड कार्यालय पहुंचे.
जिलाधिकारी ने मनरेगा, दाखिल खारिज, राशन कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना, सामाजिक कल्याण, जीवन प्रमाणीकरण सहित अन्य सभी योजना का बारीकी से निरीक्षण किया. जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने ईटा सागर पंचायत के आवास सहायक चंदन कुमार के कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में 15 दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया है एवं अधिकारियों को जांच कर सही रिपोर्ट जल्द से जल्द प्रस्तुत करने का निर्देश देते हुए, कहा कि अगर कार्य में लापरवाही बरतने की बात सामने आती है तो चंदन कुमार को बर्खास्त भी किया जा सकता है.
जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने पंचायत तकनीकी सहायक से शो कॉज नोटिस जारी करते हुए जवाब मांगा है. जिलाधिकारी ने सिकंदरा अंचलाधिकारी से प्रत्येक माह में दो पंचायत शिविर लगाकर जल्द से जल्द भूमि संबंधी मामलों का निष्पादन करने का आदेश दिया है.उन्होंने जलनल योजना, मनरेगा सहित सभी कार्यो की समीक्षा किया. वही सभी सरकारी कर्मियों को सख्त निर्देश दिया कि किसी भी कार्य मे लापरवाही बरतने वाले कर्मी को बर्दाश्त नही किया जायगा. लापरवाही करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर कार्यवाही जारी रहेगी.
सिकंदरा से प्रवीण कुमार दुबे की रिपोर्ट