जमुई, समेकित बाल विकास विभाग अंतर्गत विभिन्न योजनाओं के प्रचार प्रसार हेतु समाहरणालय परिसर से जिला पदाधिकारी अवनीश कुमार सिंह , उप विकास आयुक्त शशि शेखर चौधरी, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस के द्वारा संयुक्त रूप से एलईडी टीवी युक्त जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। मौके पर जिलाधिकारी ने बताया कि रथ का संचालन दिनांक 28.7. 2023 से 07.08.2023 तक जिला के विभिन्न प्रखंडों में मुख्य चौक चौराहे, बाजार, मॉल, पार्क , रेलवे स्टेशन, मंदिर, मस्जिद गुरुद्वारा, बस स्टैंड इत्यादि स्थलों पर किया जाएगा। जिला पदाधिकारी महोदय के द्वारा जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समेकित बाल विकास परियोजना को एल ई डी वाहन का पूर्ण रूपेण मानिटरिंग करने का निर्देश दिया गया।
जिला कार्यक्रम पदाधिकारी आईसीडीएस ने बताया कि उक्त प्रचार वाहन के माध्यम से आईसीडीएस अंतर्गत संचालित स्कूल पूर्व सेवाएं (स्कूल पूर्व शिक्षा, वृद्धि निगरानी, संदर्भ सेवाएं, पोषण व स्वास्थ्य शिक्षा आदि) अंतर्गत गर्भवती धातृ महिलाएं, किशोरी बालिकाओं तथा 0 से 6 साल के बच्चों को स्वास्थ्य, शिक्षा एवं पोषण संबंधी सेवाएं प्रदान की जाती है साथ ही विभिन्न प्रकार की योजनाएं जैसे-मातृ वंदना योजना, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, पोषण अभियान एवं किशोरी बालिका के लिए योजनाएं ऐस ए जी आदि का संचालन के संबंध में आम जनता को जागरूक करने के उद्देश्य जागरूकता रथ का संचालन कराया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि विश्व स्तनपान सप्ताह 1 से 7 अगस्त के अवसर पर इन योजनाओं तथा पोषण स्वास्थ्य शिक्षा स्वच्छता आदि के संदेशों को जन जन तक पहुंचाने हेतु जागरूकता रथ के माध्यम से संदेश देकर रथ का परिचालन कराया जा रहा है। जिससे सुदूरवर्ती ग्रामीण इलाके के लाभुकों को जागरूक किए जाने का उद्देश्य है।जागरूकता रथ को रवाना करते समय जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी जमुई रामदुलार राम, डीआरडीए निदेशक स्वतंत्र कुमार सुमन, डीपीओ आईसीडीएस एवं आईसीडीएस कार्यालय के सभी कर्मी उपस्थित रहे।
जमुई टुडे न्यूज डेस्क