जमुई, सीमा की ही तरह एक और दिव्यांग बच्चा अमित को जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह द्वारा ट्राई साइकिल मुहैया कराया गया है. सीमा की तरह ही 10 वर्षीय खैरा प्रखंड के खड़ाइच पंचायत अंतर्गत डुमरियाटांड़ के नवीन मांझी का दस वर्षीय पुत्र अमित एक सड़क दुर्घटना में 2 साल पूर्व अपना दायां पैर खो दिया था. उसके बाद वह भी अपने हौसलों और पढ़ने की ललक से एक पैर से ही चलकर स्कूल पढ़ाई को जाने लगा. दो भाई-बहनों में बड़ा अमित के पिता नवीन मांझी मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं. नवीन मांझी की आर्थिक स्थिति इतनी मजबूत नहीं कि अमित के लिए ट्राई साइकिल खरीद सके या फिर उसका कृत्रिम पैर लगवा सकें. इस बात की जानकारी जब अवनीश कुमार सिंह जिलाधिकारी जमुई को मिली, तो उन्होंने तुरंत ही अमित को ट्राई साइकिल मुहैया करवाया. इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि अमित को 2 दिन के अंदर जिला प्रशासन द्वारा कृत्रिम पैर लगवा दिया जाएगा.
आपको बताते चलें कि जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा जिले के सभी प्रखंड के 0 से 18 वर्ष के सभी दिव्यांग बच्चों का सर्वे किया जा रहा है. सर्वे का कार्य 10 जून तक किया जाएगा . जिला प्रशासन द्वारा चिन्हित सभी दिव्यांग बच्चों को उनके दिव्यांगता के अनुसार उनके सहायता के लिए उपकरण का चुनाव किया जाएगा. जिला प्रशासन द्वारा सभी चिन्हित दिव्यांग बच्चों को आगामी 3 सितंबर को दिव्यांगता दिवस के अवसर पर सहायता उपकरण उपलब्ध कराया जाएगा.
कुमार नेहरू की रिपोर्ट