जमुई, जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक की गई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी के द्वारा जिले में अवैध खनन को रोकने के लिए जिलाअंतर्गत विभिन्न मुख्य चेक पोस्ट पर दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की की गई प्रतिनियुक्ति के बारे में चर्चा की गई एवं उनके द्वारा निर्देशित किया गया कि प्रतिनियुक्ति स्थल पर जिन दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है वे अचूक रुप से ससमय उपस्थित रहकर अपने कार्यों का संपादन करें। जिला पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि जमुई जिलांर्तगत विभिन्न चेक पोस्ट पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों की जांच हेतु जिला स्तरीय पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। जिलाधिकारी ने स्वयं के द्वारा रात्रि भ्रमण के दौरान किए गए औचक निरीक्षण के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी रात्रि में निरीक्षण को अचूक रूप से निकलें। उन्होंने सभी थानाध्यक्षों को निर्देश देते हुए कहा कि जहां आप के पुलिस पदाधिकारियों को ड्यूटी लगती है उनकी उपस्थिति की जांच आप स्वयं करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी के द्वारा खनिज विकास पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि जिन दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की जाती है उनकी उपस्थिति की जांच कर सुनिश्चित हो लें एवं जितनी भी गाड़ियां सड़क पर निकलती है उनके लोड की जांच एवं चालान की जांच निश्चित रूप से करें। मौके पर खनिज विकास पदाधिकारी के द्वारा उपस्थित सभी दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को आन लाइन चालान जांच करने के तरीके बताए गए।
जिलाधिकारी के द्वारा सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सभी गाड़ियों के चालान की जांच अवश्य करें एवं अनियमितता पाए जाने पर तत्काल कार्रवाई करें। जिला पदाधिकारी के द्वारा खनिज विकास पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि वे पुलिस एवं परिवहन के साथ समन्वय स्थापित कर अवैध खनन को रोकने एवं अवैध स्टॉक को लेकर के कड़ी कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। जिला पदाधिकारी के द्वारा बालू के अवैध स्टॉक को लेकर भी कई निर्देश खनिज विकास पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी सभी अंचल अधिकारी एवं सभी थानाध्यक्षों को दिया गया। जिलाधिकारी के द्वारा उपस्थित सभी पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि चेक पोस्ट पर किसी प्रकार की कोताही न बरती जाए। जिले में जीरो टॉलरेंस नीति के तहत कार्य करें। उन्होंने जिला खनिज विकास पदाधिकारी को निर्देशित किया कि जिला अंतर्गत सभी बालू के स्टॉकिस्टों के स्टॉक की जांच करें एवं अद्यतन प्रतिवेदन समर्पित करना सुनिश्चित करे। साथ ही जिला अंतर्गत सभी धर्म कांटा सभी जांच करने का निर्देश दिया गया। जिला पदाधिकारी के द्वारा जिला परिवहन पदाधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को निर्देशित किया कि जिला अंतर्गत नो एंट्री का सख्ती से पालन कराना सुनिश्चित करें।
बैठक में उपस्थित पुलिस अधीक्षक जमुई डॉ शौर्य सुमन के द्वारा संयुक्त आदेश के अनुसार प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों की उपस्थिति पर बल दिया गया। उन्होंने कहा कि सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी आपस में समन्वय स्थापित कर बालू के अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण तथा ओवरलोडिंग पर कड़ा प्रहार करें ताकि जमुई जिले की सीमा में बालू का अवैध खनन परिवहन एवं भंडारण न हो। बैठक में जिला पदाधिकारी के द्वारा बल देते हुए कहा गया कि जब जिला पदाधिकारी रात्रि भ्रमण कर निरीक्षण कर रहे हैं तो बाकी पदाधिकारियों को भी रात्रि में निकलने की जरूरत है इसके लिए आवश्यक है कि खनन एवं पुलिस के वरीय पदाधिकारी भी रात्रि में निकले और विभिन्न प्रकार की गश्ती को चेक करते हुए सुदूरवर्ती क्षेत्रों में जाए तथा अवैध खनन एवं परिवहन को रोकने के लिए आवश्यक कार्रवाई करें। बैठक में पुलिस अधीक्षक जमुई डॉ शौर्य सुमन ,खनिज विकास पदाधिकारी , अनुमंडल पदाधिकारी , अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी सहित सभी अंचल अधिकारी एवं थानाध्यक्ष उपस्थित रहे।
जमुई टुडे न्यूज़ डेस्क