जमुई, जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह द्वारा शनिवार को गिद्धौर और झाझा थाना पहुंचकर जनता दरबार की कार्रवाई का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने भूमि संबंधित वाद विवाद को लेकर न्याय की गुहार लेकर पहुंचे कई आवेदकों से बातचीत कर उनको उचित न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया। जिलाधिकारी ने बताया कि भूमि संबंधित मामलों में विलंब होने की वजह से दोनों पक्ष को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जिलाधिकारी ने अंचलाधिकारी और थानाध्यक्ष को निर्देश देते हुए कहा कि दोनों पक्षों की बात सुनकर निष्पक्षता से कार्य करें जिससे भूमि विवाद संबंधित मामलों का शीघ्र निष्पादन हो सके।
जानकारी देते हुए जिलाधिकारी ने बताया कि गृह विभाग बिहार सरकार पटना के निर्देशानुसार प्रत्येक शनिवार को थाना स्तर पर जनता दरबार लगाकर आम लोगों की समस्याओं का निदान किया जाना है । स्थानीय स्तर पर भूमि विवाद ,अतिक्रमण आदि जैसे मामलों का निपटारा जनता दरबार में अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष के द्वारा किया जाता है। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने अंचलाधिकारी और थाना अध्यक्ष को निर्देश देते हुए कहा कि थाना स्तर पर जनता दरबार में स्थानीय लोगों की समस्याओं का शीघ्र निष्पादन करें। इसके साथ ही उन्होंने गिद्धौर और झाझा के अंचल अधिकारी एवं थानाध्यक्ष को निर्देश देते हुए कहा कि भूमि विवाद से संबंधित मामलों में यथाशीघ्र मापी कराने, अभिलेखों का समुचित संधारण करने एवं सभी पंचायतों भवनों में गैर मजरुआ खाते की भूमि की विवरणी कार्यालय में प्रदर्शित करें। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि अब जिले में अमीनो की संख्या बढ़ गई है। जिले के सभी अंचलों में दो से तीन अमीन है। भूमि मापी को लेकर कोई समस्या नहीं है। उन्होंने अंचलाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि पारदर्शी तरीके से नापी की तिथि देने और निर्धारित शुल्क जमा करा कर समय लोगों की समस्याओं का निस्तारण समय से पूर्ण करें। जनता दरबार के निरीक्षण के क्रम में अपर समाहर्ता जमुई सत्येंद्र कुमार मिश्रा सहित कई पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे।
कुमार नेहरू कि रिर्पोट