जमुई, जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने बड़ी कार्यवाही करते हुए राजस्व कर्मचारी सुभाष सिंह को निलंबित किया है. जिसके बाद से पूरे जमुई जिला के अधिकारियों के बीच हड़कंप मच गया है. आज खैरा प्रखंड के अंचल कार्यालय में जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने जिले के सभी अंचलाधिकारी के साथ समीक्षात्मक बैठक किया. बैठक के दौरान उनके द्वारा अंचल कार्यालय के सभी मामलों की गहनता से समीक्षा की गई. मामलों की समीक्षा के बाद जिलाधिकारी ने खैरा अंचलाधिकारी पर प्रपत्र क गठित करने का आदेश दिया है. इसके साथ ही बैठक के दौरान ही राजस्व कर्मचारी सुभाष सिंह को कार्य में कोताही बरतने को लेकर निलंबित कर दिया है.
जिलाधिकारी ने बैठक में सख्त लहजे में सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि हर माह में दो कैंप आयोजित कर आम जनता के समस्याओं का ऑन द स्पॉट निष्पादन करें. कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
आपको बता दें कि इसी माह में जिलाधिकारी द्वारा लक्ष्मीपुर प्रखंड में औचक निरीक्षण के दौरान कड़ी कार्रवाई करते हुए कार्य में कोताही बरते जाने को लेकर आवास सहायक संजीव पांडे को बर्खास्त करने का आदेश दिया था. इसके साथ ही प्रखंड के 5 आवास सहायक के मानदेय में कटौती करने का आदेश दिया था.
कुमार नेहरू की रिर्पोट