जमुई, सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ आम जनों तक पहुंच रहा है या नहीं, इसकी जांच जिला पदाधिकारी राकेश कुमार के द्वारा स्वयं क्षेत्र भ्रमण कर किया जा रहा है एवं संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं। क्षेत्र भ्रमण के क्रम में जिलाधिकारी के द्वारा खैरा प्रखंड के गरही पंचायत के महादलित टोला तेतरियाटांड का भ्रमण कर वहां के लोगों से मिलकर सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की उपलब्धता, प्राप्ति, उपयोगिता की स्थिति का जायजा लिया गया। जिलाधिकारी के द्वारा लोगों से बातचीत के उपरांत उपस्थित अंचल अधिकारी समेत सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी को निर्देश दिया कि वे लगातार दलित एवं महादलित टोलों समेत सभी बसावटों का निरीक्षण करते रहे ताकि सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं का लाभ मिलता रहे।
जिलाधिकारी के द्वारा सख्त चेतावनी देते हुए कहा गया कि जब जिलाधिकारी स्वयं क्षेत्र में कभी भी, कहीं भी जा सकते हैं, तो सभी पदाधिकारी निश्चित रूप से अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहे। कार्य संपादन में किसी प्रकार की लापरवाही कोताही या शिकायत बर्दाश्त नहीं की जाएगी।निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी के साथ ओएसडी स्वतंत्र कुमार सुमन, अंचल अधिकारी खैरा राम उरांव सहित अन्य प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।
जमुई टुडे न्यूज डेस्क