जमुई, श्रम संसाधन विभाग बिहार पटना के निर्देशानुसार समाहरणालय स्थित संवाद कक्ष में जिला पदाधिकारी अवनीश कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने बताया कि बाल श्रम उन्मूलन दिवस 30 अप्रैल से शुरू होकर विश्व बाल श्रम निषेध दिवस 12 जून तक बाल श्रम के विरुद्ध जनमानस के बीच जागरूकता और समाज के प्रत्येक वर्ग को बालश्रम के विरुद्ध सजगता के लिए अभियान चलाया जा रहा है। जिसके लिए श्रम अधीक्षक जमुई एवं अन्य विभागों सहित बाल श्रमिकों को मुक्त कराने हेतु सघन रूप से संचालन करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने बताया कि श्रम संसाधन विभाग के CLTS Portal पर दर्ज बाल श्रमिकों को प्राथमिकता के आधार पर लाभ देने हेतु अन्य विभागों को यथा अनुमंडल पदाधिकारी जमुई को व्यक्तिगत रूप से रूचि लेते हुए बाल श्रमिकों के परिवार का राशन कार्ड बनवाने, उप विकास आयुक्त जमुई को श्रमिकों के परिवार को प्रधानमंत्री आवास योजना मनरेगा जॉब कार्ड एवं शौचालय से लाभान्वित करने, जिला शिक्षा पदाधिकारी जमुई को श्रमिकों को विद्यालय में नामांकन करवाने, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा जमुई को श्रमिकों के परिवार को वृद्ध पेंशन एवं विधवा पेंशन (जो लागू हो) से आच्छादित करने तथा श्रम अधीक्षक जमुई को बिहार भवन एवं अन्य सन्निमाण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अंतर्गत निबंधन करवाने तथा योजना का लाभ देने डीपीसी आयुष्मान भारत को आयुष्मान भारत कार्ड बनवाने का निर्देश दिया गया।
Video: सदर अस्पताल में अब 24 घंटे मिलेगा मुफ्त दवाइयां, डीएम ने किया दवा वितरण काउंटर का उद्घाटन
जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने कहा कि जिला शिक्षा पदाधिकारी जमुई को श्रम विभाग के साथ समग्र सेवा एनजीओ द्वारा एससी, एसटी वर्ग का सर्वे कर वैसे बच्चे जिनकी आर्थिक स्थिति बेहतर नहीं है, की सूची तैयार करने के लिए निर्देशित किया गया है। सूची में अंकित बच्चों के बाल श्रम में जाने की प्रबल संभावना है। इन बच्चों को प्राथमिकता के आधार पर नामांकन कराने हेतु निर्देशित किया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा दिए गए निर्देश के आलोक में CLTS Portal पर दर्ज बाल श्रमिकों को सूची का श्रम प्रवर्तन पदाधिकारियों द्वारा 48 घंटे के अंदर डोर टू डोर सर्वे किया गया तथा संबंधित विभागों को लाभ से जोड़ने हेतु सूची उपलब्ध कराई गई, बैठक में श्रम अधीक्षक जमुई, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी जमुई सहित कई जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।
जमुई टुडे न्यूज डेस्क