जमुई, जिले के गिद्धौर प्रखंड स्थित मोहली जीएनएम नर्सिंग स्कूल में दूसरे बैच की नामांकित छात्राओं के लिए लैंप लाइटिंग और ओथ सेरेमनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में जमुई जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह मौजूद रहे। जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह के विद्यालय पहुंचते ही नर्सिंग स्कूल की छात्राओं ने जिलाधिकारी पर फूल बरसाते हुए एवं स्वागत गान गाकर स्वागत किया। जिला चिकित्सा पदाधिकारी कुमार महेंद्र प्रताप और स्कूल की प्राचार्य ममता कुमारी जिलाधिकारी को समान स्वरूप बुके भेंट किया।

कार्यक्रम की शुरुआत में जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह द्वारा दुनिया के पहली नर्स फ्लोरेंस नाइटिंगेल के तैल चित्र के सामने कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दिया और कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर किया। जीएनएम स्कूल की छात्राओं ने कार्यक्रम की शुरुआत में स्वागत गान गाकर कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का मन मोह लिया। उसके उपरांत दूसरे बैच की नामांकित नए छात्राओं ने नर्स फ्लोरेंस नाइटिंगेल के तैल चित्र के सामने कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दिया। जिलाधिकारी द्वारा कार्यक्रम में दूसरे बैच की नामांकित छात्राओं को अपने पथ पर अग्रसर रहने के लिए ईश्वर की शपथ दिलाई गई।

मौके पर जिलाधिकारी ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि चिकित्सा क्षेत्र में नर्सिंग की जॉब में नर्स का बहुत ही महत्वपूर्ण कर्तव्य होता है। चिकित्सा के क्षेत्र में पैसे से ज्यादा महत्व मानव सेवा का होता है। आप लोगों को मानव सेवा करने का मौका मिला है यह सबसे बड़ा पुण्य का कार्य होता है। इसलिए अपने कार्यों को आप कर्तव्यनिष्ठा से पूर्ण करेंगे यह हमें पूर्ण विश्वास है। उन्होंने छात्राओं को सरकार की स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि बिहार सरकार द्वारा उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए छात्र छात्राओं को 4 लाख का क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराती है, छात्रों के लिए इस पर ब्याज की राशि 4% है जबकि छात्राओं और दिव्यांग छात्र छात्राओं के लिए महज एक पर्सेंट की ब्याज की राशि रखी गई है। जिसका लाभ लेकर आप उच्च शिक्षा प्राप्त कर अपनी सपनों को साकार कर सकते हैं।

कार्यक्रम के उपरांत जिलाधिकारी ने जीएनएम स्कूल परिसर का निरीक्षण किया और स्कूल की साफ सफाई व्यवस्था देखकर संतोष जताया। स्कूल में छात्राओं की सुरक्षा को देखते हुए जल्द ही स्कूल की चार दिवारी के निर्माण कार्य की शुरुआत करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम के दौरान मौके पर जिला चिकित्सा पदाधिकारी कुमार महेंद्र प्रताप, प्रखंड विकास पदाधिकारी गिद्धौर, अंचलाधिकारी गिद्धौर, स्कूल की प्राचार्य, कर्मचारी समेत छात्राएं मौजूद थे।
कुमार नेहरू कि रिर्पोट