जमुई नगर निकाय चुनाव को शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त संपन्न कराने को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक डॉ शौर्य सुमन ने नगर निकाय चुनाव में में प्रतिनियुक्त किये गए जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारियों के साथ समाहरणालय परिसर स्थित संवाद कक्ष में संयुक्त रुप से बैठक किया। बैठक में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा मौजूद सभी पदाधिकारियों को शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त चुनाव संपन्न कराने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए। जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि कहा कि नगर निकाय चुनाव को लेकर जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है और सभी जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट स्वच्छ, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातारण में मतदान कराने हेतु जिम्मेवार होंगे। उनके साथ पुलिस अधिकारी एवं पुलिस बलों की भी तैनाती की गई है। उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्र की एक सौ मीटर की परिधि में किसी भी प्रकार के मोबाइल फोन का उपयोग प्रतिबंध रहेगा। मतदान पर्ची में किसी अभ्यर्थी का नाम नहीं होगा। अनावश्यक रूप से मतदान केंद्रों पर मौजूद रहने वाले व्यक्तियों पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। किसी भी असमाजिक तत्व पर संदेह हो तो उसे अविलंब गिरफ्तार कर थाने पर बैठा दिया जाए। उन्होंने कहा कि प्रशासन की सख्ती के आगे असमाजिक तत्वों की एक नहीं चलेगी और नगर निकाय चुनाव पूरी तरह स्वच्छ एवं भयमुक्त होगा।
वहीं पुलिस अधीक्षक डॉ शौर्य सुमन ने पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि चुनाव के दौरान हंगामा खड़ा करने वाले लोगों पर प्रशासन की विशेष नजर रहेगी। अगर कोई भी किसी भी प्रकार की गड़बड़ी करने की कोशिश करेगा तो उसको अविलंब गिरफ्तार किया जाएगा। सभी मतदान केंद्रों के अलावे पुलिस की टीम पूरे नगर परिषद क्षेत्र में भ्रमणशील रहेगी। सभी चौक चौराहा पर पुलिस की टीम मौजूद रहेगी।
बैठक में जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक शौर्य सुमन, अनुमंडल पदाधिकारी अभय तिवारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डॉ राकेश कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी, समेत प्रतिनियुक्त जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट उपस्थित थे।
कुमार नेहरू की रिपोर्ट