जमुई , समाहरणालय स्थित संवाद कक्ष में इंटरमीडिएट परीक्षा मैट्रिक परीक्षा और सरस्वती पूजा को लेकर जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिले के वरीय पदाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई। जिलाधिकारी द्वारा इंटरमीडिएट परीक्षा और मैट्रिक परीक्षा की कदाचार मुक्त ,सफल आयोजन एवं संपादन हेतु उपस्थित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी के द्वारा बैठक में उपस्थित सभी केन्द्र प्रेक्षकों, प्रखंड विकास पदाधिकारियों, अंचल अधिकारियों थानाध्यक्षों एवं केंद्र अधीक्षक सहित सभी स्तर के दंडाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना द्वारा निर्गत निर्देश एवं परीक्षा संचालन मार्गदर्शिका का अक्षरशः अनुपालन तथा कदाचार मुक्त परीक्षा के आयोजन व संचालन में कोई कोताही नहीं बरतनी है। अव्यवस्था फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश जिलाधिकारी महोदय द्वारा दिया गया।
जानकारी देते हुए जिलाधिकारी ने बताया कि इंटरमीडिएट की परीक्षा 1 फरवरी से लेकर 11 फरवरी तक आयोजित की जानी है। जिसके लिए जिसके लिए 30 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इंटरमीडिएट परीक्षा में 22518 परीक्षार्थी परीक्षा में भाग ले रहे हैं। परीक्षा के सफल संपादन के लिए 5 सुपर जोनल एवं 9 जोनल मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं। मैट्रिक की परीक्षा 14 फरवरी से 22 फरवरी तक आयोजित की जानी है। मैट्रिक परीक्षा के लिए जिले में 31 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
इसके साथ ही बैठक में सरस्वती पूजा सौहार्द्रपूर्ण, एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा बैठक में मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सरस्वती पूजा शांति और सौहार्द के बीच संपन्न हो, इसके लिए स्थानीय जरुरतों को देखते हुए सभी जरूरी प्रयास किए जाएं। कार्यक्रम के दौरान डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। सरस्वती पूजा विसर्जन के दौरान नदी, तालाब, पोखर पर पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा बल की तैनाती का निर्देश दिया, जिससे किसी भी तरह की अप्रत्याशित घटना न घट सके। जिस भी घाट पर पानी ज्यादा है और डूबने की आशंका है वहां पर गोताखोर को नियुक्त करने का निर्देश दिया है।
वहीं पुलिस अधीक्षक शौर्य सुमन ने पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सरस्वती पूजा को लेकर सभी थानाध्यक्ष अपने-अपने थानों में शांति समिति की बैठक कर पूजा को सौहार्दपूर्ण मनाने का संदेश दें। पूजा के दौरान डीजे बजाना पूर्णता प्रतिबंधित है। पुलिस अधीक्षक ने आगे निर्देश देते हुए कहा कि पूजा के दौरान असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखने की जरूरत है। अगर कोई भी असामाजिक तत्व पूजा के दौरान खलल डालता है, तो उस पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
बैठक में पुलिस अधीक्षक जमुई डा० शौर्य सुमन ,अपर समाहर्ता जमुई सत्येंद्र कुमार मिश्रा,अनुमंडल पदाधिकारी जमुई अभय कुमार तिवारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जमुई डॉ राकेश कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी जमुई इरफान आलम, जिला शिक्षा पदाधिकारी कपिलदेव तिवारी सहित अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी एवं थानाध्यक्ष उपस्थित रहे।
कुमार नेहरू कि रिपोर्ट