जमुई और सिकंदरा नगर पंचायत के नगर निकाय चुनाव को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष संपन्न कराने हेतु जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक डॉ शौर्य सुमन की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित संवाद कक्ष में अधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक किया गया। आगामी 18 दिसंबर को सिकंदरा और जमुई नगर पंचायत के लिए मतदान की तिथि निर्धारित की गई है ।जबकि 20 दिसंबर को मतगणना की तिथि निर्धारित की गई है। मतदान के उपरांत ईवीएम को रखने के लिए केकेएम कॉलेज को बज्रगृह गया है। जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने जमुई और सिकंदरा नगर निकाय चुनाव शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष संपन्न कराने को लेकर बैठक में मौजूद पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए।
जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिले में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराना पुलिस- प्रशासन की प्राथमिकता है। आदर्श आचार संहिता का चुनाव के दौरान पूरी तरह पालन हो इसके लिए सभी अधिकारियों को नजर बनाए रखना होगा। ताकि किसी भी परिस्थिति में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन ना हो। संवेदनशील अति संवेदनशील मतदान केंद्रों पर विशेष नजर रखी जाए। जिन अधिकारियों को चुनाव में जिम्मेवारी दी गई है वह ईमानदारी से अपने कार्य का निर्वहन करें। चुनाव के दौरान कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।अगर चुनाव के दौरान ईवीएम में किसी भी प्रकार की तकनीकी खराबी आती है तो अविलंब दूसरे ईवीएम मतगणना केंद्र पर उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने मतदान के पश्चात सुरक्षित ईवीएम को मतगणना केंद्र तक लाने के लिए विशेष सुरक्षा का प्रबंध रखने का निर्देश दिया है। उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों को मतदान केंद्र एवं मतगणना केंद्र पर पर्याप्त सुरक्षाबलों को नियुक्त करने का निर्देश पुलिस पदाधिकारियों को दिया है।
वहीं पुलिस अधीक्षक डॉ शौर्य सुमन ने पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मतदान के दौरान किसी भी प्रकार का बाधा उत्पन्न करने वाले असामाजिक तत्वों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। मतदान के दौरान पुलिस के जवान मतगणना केंद्र पर मौजूद तो रहेंगे ही इसके साथ ही पुलिस की गश्ती टीम पूरे नगर परिषद क्षेत्र में नजर बनाए रखेंगे ताकि चुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपादित हो सके।
बैठक में जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक डॉ शौर्य सुमन , उप विकास आयुक्त शशि शेखर चौधरी, एडीएम सत्येंद्र कुमार मिश्रा, अनुमंडल पदाधिकारी अभय तिवारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डॉ राकेश कुमार, डीएसपी मुख्यालय अभिषेक सिंह, सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी आर के दीपक एवं जिले के वरीय पदाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे।
कुमार नेहरू की रिपोर्ट