जमुई जिला में आयोजित त्योहारों जैसे दशहरा, मुहर्रम, काली पूजा और छठ पूजा के अवसर पर आयोजन समिति द्वारा सौहार्दपूर्ण और सफल आयोजन को लेकर जिला प्रशासन द्वारा जिले के पूजा समितियों को सम्मानित किया गया। जमुई जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह और जमुई एसपी शौर्य सुमन ने पूजा समितियों और आयोजकों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए जिले के प्रमुख पूजा समितियों को प्रशस्ति पत्र देकर समाहरणालय स्थित संवाद कक्ष में सम्मानित किया। इस दौरान पूजा समिति के आयोजकों ने भी जमुई डीएम और एसपी को स्मृति चिन्ह देकर उनका आभार जताया।
इस मौके पर जिलाधिकारी ने पूजा समिति के आयोजकों को संबोधित करते हुए कहा कि विगत तीन-चार महीनों में जितने भी पर्व त्योहारों जिले में संपन्न हुए सभी त्योहारों में सौहार्दपूर्ण और शांतिपूर्ण सफल संचालन में पूजा समितियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। पूजा समिति के आयोजकों ने अपने स्तर से उत्कृष्ट कार्य करते हुए सभी त्योहारों के आयोजन का सफल संचालन कर संपन्न कराया है। विधि व्यवस्था बनाए रखने में भी पूजा समितियों ने प्रशासन को भरपूर सहयोग किया है। जिसके वजह से इस बार जिले में सभी त्यौहार शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ।
वहीं पुलिस अधीक्षक डॉ शौर्य सुमन ने सभी आयोजकों को त्योहारों के सफल संचालन कर शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर बधाई देते हुए कहा कि इस बार त्योहारों के दौरान जिले में अपराधिक घटनाओं में काफी कमी आई है। त्योहार के दौरान किसी भी तरह की अप्रत्याशित घटना नहीं घटी, जिसका श्रेय पूजा समितियों और आयोजकों को जाता है। आयोजकों ने जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन को भरपूर सहयोग दिया।
जिला प्रशासन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में निम्नलिखित पूजा समितियों और आयोजकों को प्रशस्ति पत्र दिया गया।
जमुई शहर दुर्गा पूजा
वीर कुँवर सिंह, दुर्गा पूजा समिति, जमुई स्टेडियम।
पंच मंदिर दुर्गा पूजा समिति, जमुई।
झाझा प्रखंड
माँ वैष्णवी दुर्गा पूजा समिति, झाझा
शांति समिति तुम्बापहाड़, झाझा
सोनो प्रखंड
सार्वजनिक पूजा समिति, सोनो।
सिकन्दरा प्रखंड
माँ जगदम्बा मंदिर, सिकन्दरा
माँ नेतृला मंदिर, सिकन्दरा
पुरानी दुर्गा स्थान
गिद्धौर प्रखंड
माँ शारदा कमिटि, गिद्धौर
खैरा प्रखंड
माँ दुर्गा पूजा शांति समिति, खैरा
काली पूजा
काली पूजा समिति, जय हिन्द धर्मशाला, महाराजगंज, जमुई।
काली मंदिर महादेव सिमरिया, सिकन्दरा ।
काली मंदिर लछुआड़, सिकन्दरा।
नवयुवक व्यायामशाला काली पूजा समिति, झाझा ।
छठ पर्व
नव जवान जय किसान कमिटि, महिसौड़ी।
गणेशी मंदिर छठ पूजा समिति, झाझा।
न्यू बाल क्लव, शिवनाथी पोखर, सिकन्दरा ।
यूवा संघ, कटौना, बरहट ।
सूर्य पूजा सेवा समिति, खैरमा।
छठ पूजा समिति, कल्याणपुर।
छठ पूजा समिति, खैरा।
श्रीश्री 108 छठ पूजा समिति यूथ क्लब, मोतीनगर, मटिया, लक्ष्मीपुर।
मलयपुर कदम घाट, बरहट प्रखंड।
छठ पूजा समिति, नरियाना।
छठ पूजा समिति, हांसडीह ।
सार्वजनिक छठ पूजा समिति, चकाई।
सार्वजनिक पूजा समिति, सोनो।
मुहर्रम त्योहार
शांति समिति, नीमारंग, जमुई।
मुस्लमान गुगुलडीह समिति, बरहट
अमरथ मजार
मो. हलीय
पूजा समिति एवं आयोजकों के सम्मान समारोह के दौरान जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक शौर्य सुमन, उप विकास आयुक्त शशि शेखर चौधरी, अनुमंडल पदाधिकारी अभय कुमार तिवारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डॉ राकेश कुमार, सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी आर के दीपक समेत जिले के वरीय पदाधिकारी एवं पूजा समिति एवं आयोजक के सदस्य उपस्थित रहे।
कुमार नेहरू की रिपोर्ट