जमुई, बिहार कर्मचारी चयन बिहार आयोग पटना द्वारा आयोजित तृतीय स्नातक स्तरीय संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा -2022 के प्रथम चरण की पुर्नपरीक्षा जमुई जिले के कुल छह परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई। जिला पदाधिकारी अवनीश कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक जमुई डा० शौर्य सुमन के द्वारा शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त परीक्षा के संपादन हेतु जमुई जिले के +2 उच्च विद्यालय जमुई बाजार, प्लस टू संपोषित बालिका उच्च विद्यालय जमुई सहित अन्य परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया।
जिला दंडाधिकारी एवं समाहर्ता अवनीश कुमार सिंह के द्वारा बताया गया कि जमुई जिले के छह नामित परीक्षा केंद्रों पर दिनांक 05.03.2023 को एक पाली में (प्रथम पाली12 :00 बजे 2:15 बजे अपराह्न तक) आयोजित की गई है। जमुई जिले के 6 केंद्रों पर आयोजित परीक्षा के सफल एवं कदाचार मुक्त संचालन तथा संपादन हेतु परीक्षा कर्तव्य में पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों समेत पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई।जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि जमुई जिला अंतर्गत बिहार कर्मचारी चयन आयोग पटना द्वारा संचालित परीक्षा के सफल संपादन हेतु 6 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। जिसमें +2 उच्च विद्यालय जमुई बाजार बोधवन तालाब जमुई(परीक्षार्थियों की संख्या-550), एसएस गर्ल्स हाई स्कूल थाना चौक जमुई(450), हाई स्कूल खैरा रोड खैरा जमुई(600), प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल खैरा नियर खैरा चौक जमुई(400), प्लस टू हाई स्कूल जनता उच्च विद्यालय सतायन जमुई(504), के०के०एम०महाविधालय(600) कुल 3104 अभ्यार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए।
जमुई टुडे न्यूज डेस्क