जमुई, जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह के निर्देश पर लगातार जिले के आपदा से प्रभावित लोगों के परिवारों के लिए संवेदना व्यक्त करते हुए बिहार सरकार द्वारा आपदा से हुए जनहानि के लिए अनुग्रह राशि उपलब्ध कराया जा रहा है। जिला पदाधिकारी अवनीश कुमार सिंह के द्वारा आपदा से संबंधित मामलों जैसे वज्रपात, सड़क दुर्घटना, कोरोना महामारी, डूबने से हुई मृत्यु इत्यादि में संवेदनशीलता के साथ अति शीघ्र भुगतान कराने हेतु संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित किया जाता रहा है। इसके साथ ही ऐसे मामलों में जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह के द्वारा लगातार सघन मॉनिटरिंग की जा रही है।
इसी क्रम में आज पीड़ित परिवार को संवेदना व्यक्त करते हुऐ जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह के द्वारा वज्रपात से मृत खैरा अंचल के केशो यादव की पत्नी सुनीता देवी को आपदा प्रबंधन विभाग बिहार पटना के प्रावधानों के अनुरूप अनुग्रह अनुदान की राशि ₹400000 का चेक हस्तगत कराया गया। आपदा से हुई जनहानि के मामले में जिलाधिकारी द्वारा जिले के सभी अंचलाधिकारी को निर्देश दिया गया है, कि आपदा से संबंधित मामलों का जल्द से जल्द संबंधित अभिलेख तैयार कर पीड़ित परिवारों को सरकार द्वारा तय मुआवजा दिलाने की नियमानुसार प्रक्रिया का तेज गति से निष्पादन करें। ताकि पीड़ित परिवारों को शीघ्रता से मुआवजा राशि उपलब्ध कराया जा सके।
जमुई टुडे न्यूज डेस्क