पढेगा जमुई तो बढ़ेगा जमुई , डीएम अवनीश कुमार सिंह की पहल जारी -“Towards Excellence “,छात्रों से किया सीधा संवाद, भविष्य संवारने के दिये टिप्स
जमुई/खैरा, जमुई जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह आज खैरा स्थित आवासीय कस्तूरबा बालिका विद्यालय पहुचे. जिलाधिकारी लगातार जिले के प्लस टू विद्यालय में पहुंचकर छात्रों के साथ संवाद स्थापित कर रहे हैं एवं छात्रों का उत्साहवर्धन कर रहे हैं. जिलाधिकारी ने आज आवासीय कस्तूरबा गांधी विद्यालय खैरा में छात्राओं को संबोधित करते हुए टाइम मैनेजमेंट, व्यक्तित्वविकास, कम्युनिकेशन स्किल आदि विषय से संबंधित आवश्यक टिप्स दिए. जिससे छात्राएं बेहतर तरीके से अपने भविष्य का निर्माण कर सकें.
कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने दहेज प्रथा के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाते हुए दहेज प्रथा की कुरीतियों के बारे में छात्राओं को बताया. जिलाधिकारी के पहल पर मौके पर मौजूद उत्पाद विभाग की अधिकारी सिमरन भारती ने दहेज प्रथा निषेध के संबंध में छात्राओं को जानकारी दी एवं दहेज के लालचियो के खिलाफ छात्राओं से आवाज बुलंद करने की अपील किया. कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने स्कूल की छात्राओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया.
जिलाधिकारी के पहल पर चलाए जा रहे हैं कार्यक्रम पढेगा जमुई तो बढ़ेगा जमुई से स्कूल के छात्रों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है. जिलाधिकारी द्वारा छात्रों से सीधे संवाद होने से जिले के छात्र उच्च शिक्षा और बेहतर भविष्य निर्माण के प्रति जागरूक हो रहे हैं. जिलाधिकारी के इस अनोखे पहल से जिले के छात्र-छात्राएं लाभान्वित हो रहे हैं. मौके पर शिक्षा पदाधिकारी कपिलदेव तिवारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, राजस्व पदाधिकारी स्पर्श सौरभ, उत्पाद विभाग की अधिकारी सिमरन भारती एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.
कुमार नेहरू की रिर्पोट