जमुई, जिला पदाधिकारी अवनीश कुमार सिंह की अध्यक्षता में अध्यापक नियुक्ति परीक्षा को शांतिपूर्ण, कदाचार मुक्त एवं सफल संचालन करने को लेकर ब्रीफिंग की गई। बिहार लोक सेवा आयोग पटना द्वारा बिहार विद्यालय अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा 2023 के लिए दिनांक 24.08.2023 को दो पालियों में (प्रथम पाली पूर्वाह्न 10:00 बजे से मध्यान्ह 12:00 तक तथा द्वितीय पाली अपराह्न 3:30 से अपराह्न 5:30 तक) के सफल संचालन हेतु कई महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए गए। परीक्षा के सफल संपादन हेतु आयोजित बैठक में जिला पदाधिकारी के द्वारा सभी प्रतिनियुक्त केंद्रधीक्षको, दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह के द्वारा बताया गया कि दिनांक 24.08.2023 को आयोजित बिहार अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा के दोनों पालियों में कुल 9464 प्रतिभागी जमुई जिले में स्थापित 13 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित परीक्षा में सम्मिलित होंगे। नामित परीक्षा केंद्रों में केकेएम कॉलेज जमुई, प्लस टू हाई स्कूल जमुई, प्लस टू गर्ल हाई स्कूल थाना चौक जमुई, प्लस टू हाई स्कूल जमुई बाजार, प्लस टू हाई स्कूल खैरा, प्लस टू प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल खैरा चौक, खैरा प्लस टू जनता हाई स्कूल, सतायन कृत्यानंद उत्क्रमित हाई स्कूल मलयपुर, प्लस टू प्रोजेक्ट कामिनी गर्ल्स हाई स्कूल मलयपुर, प्लस टू हाई स्कूल मलयपुर, रेलवे स्टेशन के बगल में एसवाईएम राजकीय हाई स्कूल बरहट, मिडिल स्कूल खैरमा तथा गवर्नमेंट गर्ल्स मिडिल स्कूल जमुई थाना चौक जमुई में प्रतियोगिता परीक्षा में बैठने की व्यवस्था की गई है।
जिलाधिकारी महोदय के द्वारा स्वच्छ, शांतिपूर्ण तथा कदाचार परीक्षा के आयोजन हेतु बिहार लोक सेवा आयोग पटना के द्वारा निर्गत दिशा-निर्देश तथा कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए पर्षद द्वारा निर्गत S.O.P. का अनुपालन करने का निर्देश संबंधित सभी केंद्राधीक्षकों को दिया गया। उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्रों पर प्रतिनियुक्त स्टैटिक दंडाधिकारी एवं केंद्राधीक्षक पर्षद के द्वारा निर्गत दिशा- निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन करना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही परीक्षा के संचालन में किसी तरह की बाधा उत्पन्न करने वाले असामाजिक तत्वों पर त्वरित गति से कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश सभी उपस्थित दंडाधिकारियों तथा जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया। उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्रों के इर्द-गिर्द किसी प्रकार की अनावश्यक भीड़ नहीं उत्पन्न हो एवं परीक्षा केंद्र की परिधि में कोई भी फोटो-कॉपी दुकान खुले नहीं रहेंगे। इससे संबंधित आदेश अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा निर्गत किए जा चुके हैं।
उन्होंने उपस्थित सभी सेंटर ऑब्जरबर को निर्देशित किया गया कि वे ससमय परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होकर परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण केंद्राधीक्षकों से संपर्क स्थापित करते हुए आयोग के निर्देशों का अनुपालन तथा कदाचार मुक्त परीक्षा के संचालन की संपूर्ण व्यवस्था की समीक्षा कर शांतिपूर्ण, स्वच्छ तथा कदाचार मुक्त परीक्षा का संचालन हेतु सभी परीक्षा पूर्व व्यवस्था कराते हुए कदाचार मुक्त परीक्षा का संचालन करना सुनिश्चित करेंगे। बैठक में पुलिस अधीक्षक डॉ शौर्य सुमन, उप विकास आयुक्त शशि शेखर चौधरी, जिला शिक्षा पदाधिकारी जमुई, पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) जमुई, जिला परिवहन पदाधिकारी जमुई सहित सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं केंद्राधीक्षक उपस्थित रहे।
जमुई टुडे न्यूज डेस्क