जमुई, जिला पदाधिकारी अवनीश कुमार सिंह के द्वारा सम्बल योजना के तहत जमुई जिलान्तर्गत कुल 11 दिव्यांगजनो को मोटोराइज्ड ट्राई साइकिल का वितरण समाहरणालय जमुई के परिसर में किया गया। जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि जमुई जिला अंतर्गत अब तक कुल 167 दिव्यांग जनों को बैटरी चलित ट्राई साइकिल का वितरण किया जा चुका है।जिला पदाधिकारी के द्वारा दिव्यांग जनों से अपील की गई कि इच्छुक दिव्यांगजन सभी वांछित कागजातों के साथ https://online.bih.nic.in/SWF/SWFTC/Default.aspx लिंक पर जाकर अपना आवेदन पत्र जल्द से जल्द समर्पित करें। आवेदन में वर्णित तथ्यों की जांच उपरांत सही पाए जाने पर उन्हें निशुल्क वितरण की कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि लाभार्थियों की मेघा सूची ‘पहले आओ पहले पाओ ‘ के आधार पर तैयार की जाएगी।
मौके पर उपस्थित सहायक निदेशक जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग जमुई के सहायक निदेशक सूरज कुमार ने बताया कि :-
1.आवेदक या आवेदिका की उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक आवश्यक है।2. आवेदक/आवेदिका के दिव्यांगता का प्रतिशत 60% या उससे अधिक होना आवश्यक है।3. आवेदक/आवेदिका के दिव्यांगता का प्रकार लोकोमोटर डिसेबिलिटी होना वांछित है।4. आवेदक/आवेदिका की वार्षिक आय ₹200000 से कम होना वांछित है।5. जमुई जिला अंतर्गत जो दिव्यांगजन अध्यनरत है एवं उनके आवासन स्थल से महाविद्यालय विश्वविद्यालय परिसर 3 किलोमीटर या उससे अधिक दूरी पर अवस्थित है अथवा जो दिव्यांग जन स्वावलंबन के उद्देश्य से रोजगाररत है एवं उनका रोजगार स्थल उनके आवास से 3 किलोमीटर या उससे अधिक दूरी पर अवस्थित हो वह इस योजना के पात्र लाभार्थी होंगे।बैटरी चालित ट्राई साइकिल के वितरण समारोह के अवसर पर सूरज कुमार सहायक निदेशक जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग एवं रवि प्रकाश गौतम वरीय उपसमाहर्ता उपस्थित रहे।
जमुई टुडे न्यूज डेस्क