जमुई, जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह के पहल पर राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष में शिक्षा से वंचित 400 छात्राओं का नामांकन विद्यालय में कराया गया है। जिलाधिकारी द्वारा छात्राओं की पढ़ाई में किसी भी तरह का व्यवधान ना उत्पन्न हो इसके लिए सोलर लाइट का भी इंतजार कराया गया है। जिलाधिकारी द्वारा वैसे 400 छात्राओं का नामांकन विद्यालय में करवाया है, जो बाल श्रम करने के कारण या किसी अन्य वजह से शिक्षा से मरहूम थे।
इस दौरान जिलाधिकारी ने 20 ऐसे बच्चों को पढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया जो पूरी तरह से बाल मजदूरी पर आश्रित थे। जिलाधिकारी की इस अनोखी पहल की चर्चा सभी के जुबान पर है। जिलाधिकारी द्वारा छात्राओं के नामांकन कराने पर छात्राओं के माता पिता के चेहरे पर खुशी देखी जा रही है। इसके साथ ही छात्राओं के माता-पिता को ऐसा एहसास हो रहा है कि अब उसकी बेटी भी बाल मजदूरी छोड़ पढ़ाई कर समाज में आगे बढ़ सकेगी। बच्चों के परिजनों ने माना कि बाल मजदूरी एक अभिशाप है। इस मौके पर जिलाधिकारी के साथ उप विकास आयुक्त शशि शेखर चौधरी भी मौजूद रहे।
कुमार नेहरू कि रिपोर्ट