जमुई, जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने जिले के दिव्यांगजनों को समाहरणालय परिसर में मुफ्त इलेक्ट्रिक ट्राईसाईकिल और हेलमेट प्रदान कर हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिलाधिकारी द्वारा बिहार सरकार के दिव्यांगों को सहायता उपकरण मुहैया कराने के लिए चलाई जा रही योजना के तहत 20 दिव्यांग को इलेक्ट्रिक ट्राई साइकिल और हेलमेट प्रदान किया गया। आपको बताते चलें कि जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह के निर्देश पर जिले के सभी दिव्यांगों का सर्वे कराया गया था। जिसके बाद चयनित दिव्यांगों को सहायता उपकरण उपलब्ध कराया जा रहा है। दिव्यांगों को जिलाधिकारी द्वारा मुफ्त इलेक्ट्रिक साइकिल प्रदान करने पर दिव्यांगों को अपने दैनिक कार्य में काफी सहूलियत होगी। जिलाधिकारी का प्रयास है कि जिले में जल्द से जल्द शत प्रतिशत दिव्यांगों को जिला प्रशासन द्वारा निशुल्क सहायता उपकरण उपलब्ध कराया जाए।
मौके पर जिलाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि बिहार सरकार के द्वारा दिव्यांगों को मुफ्त इलेक्ट्रिक ट्राई साइकिल और हेलमेट प्रदान किया गया है। इस योजना के तहत राज्य में सबसे पहले जमुई जिले के 20 दिव्यांगों को इलेक्ट्रिक ट्राई साइकिल उपलब्ध कराया गया है। उन्होंने आगे बताया कि जितने भी चयनित दिव्यांग है उनको भी जल्द ही सहायता उपकरण उपलब्ध करा दिया जाएगा। सरकार द्वारा तय मानकों के अनुसार जितने भी दिव्यांगजनों ने आवेदन दिया था, उसके आधार पर इस योजना का लाभ सभी बचे हुए दिव्यांग जनों को दिया जाएगा।
कुमार नेहरू की रिपोर्ट