जमुई, समाहरणालय जमुई के प्रांगण से लोक स्वास्थ्य प्रमंडल जमुई के द्वारा जिला अंतर्गत प्रखंड यथा जमुई बारहट लक्ष्मीपुर गिद्धौर झाझा सोनो चकाई खैरा सिकंदरा एवं इस्लामनगर अलीगंज में खराब चापाकलों की मरम्मती हेतु जिला पदाधिकारी अवनीश कुमार सिंह एवं अपर समाहर्ता जमुई के द्वारा चापाकल मरम्मती दल के वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
कार्यपालक अभियंता पी एच ई डी जमुई के द्वारा बताया गया कि ग्रीष्मकालीन मौसम के मद्देनजर जिले के सभी प्रखंडों में खराब पड़े चापाकलों को यथाशीघ्र मरम्मती करने हेतु मरम्मती दल को निर्देश दिया गया है। साथ ही साथ उन्होंने बताया कि खराब पड़े चापाकलों की सूचना प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं आम जनों द्वारा दिए जाने पर तत्काल उसकी मरम्मति कराई जा रही है। कार्यपालक अभियंता पी एच ई डी जमुई के द्वारा बताया कि नल जल एवं खराब पड़े चापाकलों से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत हेतु प्रमंडल स्तर पर कंट्रोल रूम अधिष्ठापन किया गया है जिसका मोबाइल नंबर 85444 28750 है।
इसके अलावा पीएचईडी कार्यालय अंतर्गत सभी प्रखंडों से संबंधित सभी पदाधिकारियों का संपर्क अथवा मोबाइल नंबर जारी किया गया है। जिसपर संपर्क कर खराब पड़े चापाकल की शिकायत की जा सकती है।
विकास कुमार सहायक अभियंता प्रखंड जमुई झाझा बरहट गिद्धौर लक्ष्मीपुर मोबाइल न. 8544428749
खुशी कुमारी सहायक अभियंता प्रखंड सिकंदरा अलीगंज खैरा मोबाइल न. 8544428987
कुंदन कुमार भार्गव सहायक अभियंता प्रखंड चकाई सोनो मोबाइल न. 7004973868
प्रवीण कुमार कनीय अभियंता प्रखंड जमुई मोबाइल न. 7004837881
रंजीत कुमार कनीय अभियंता प्रखंड लक्ष्मीपुर बरहट मोबाइल न. 7800054855
ओमप्रकाश सिंह कनीय अभियंता प्रखंड गिद्धौर झाझा मोबाइल न. 7250356124
मिथुन प्रताप भानु कनीय अभियंता प्रखंड सिकंदरा अलीगंज मोबाइल न. 8544428957
रवि रंजन कनीय अभियंता प्रखंड जमुई सोनो खैरा मोबाइल न. 9546873377
मौके पर अपर समाहर्ता जमुई सत्येंद्र कुमार मिश्रा, कार्यपालक अभियंता पी एच ई डी जमुई सहित लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग जमुई के पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे।
जमुई टुडे न्यूज डेस्क