जमुई, जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह द्वारा डॉ भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि के उपलक्ष में जमुई के कचहरी चौक स्थित डॉ भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। 6 दिसंबर को डॉ भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि के उपलक्ष में महापरिनिर्माण दिवस के रूप में मनाया जाता है।
इस मौके पर जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को माल्यार्पण करने के उपरांत उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारत के संविधान के निर्माण में बाबा साहब अंबेडकर की भूमिका अहम रही हैं। उन्हें ‘भारत के संविधान के जनक’ के रूप में भी जाना जाता है। उन्होंने जन कल्याण के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य किए। उनके अनमोल विचार आज भी युवाओं की जिंदगी बदल रहे हैं। आज उनकी पुण्यतिथि पर महापरिनिर्माण दिवस के रूप मनाया जा रहा है। उनके अनमोल विचार को अपने जीवन में आत्मसात कर आज के युवा पीढ़ी सफलता की सीढ़ियों की ओर अग्रसर हो सकते हैं।
बाबा साहब अंबेडकर की पुण्यतिथि के उपलक्ष में उप विकास आयुक्त शशि शेखर चौधरी, जमुई एसडीपीओ डॉ राकेश कुमार समेत वरीय पदाधिकारियों एवं जिले के जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रतिमा स्थल पर माल्यार्पण कर बाबा साहब अंबेडकर को श्रद्धांजलि दीया गया।
कुमार नेहरू कि रिपोर्ट