जमुई, जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह के द्वारा समाहरणालय स्थित संवाद कक्ष में 51 राजस्व कर्मचारी पद के लिए उतीर्ण अभ्यर्थियों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र दी गई। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा कुल 64 नवचयनित अभ्यर्थियों की सूची उपलब्ध कराई गई थी। परंतु मूल प्रमणपत्रों की जांच के बाद 59 अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र की सत्यता से संतुष्ट होने के बाद उन्हें नियुक्ति के लिए हरी झंडी दी गई। जबकि 13 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। नियुक्ति पत्र वितरण से पूर्व जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह द्वारा द्वारा नवचयनित अभ्यर्थियों को कर्तव्य एवं उनके दायित्वों से अवगत कराया गया तथा उन्हें शुभकामनाएं दी गईं। मौके पर उन्होंने कहा कि नए राजस्व कर्मचारी के नियुक्ति के बाद जिले में भूमि संबंधित मामले में त्वरित निष्पादन होगा।
इन 59 नवचयनित अभ्यर्थियों द्वारा समर्पित प्रमाण पत्रों के जांचोपरांत एवं प्राप्त शपथ पत्र के आधार पर राजस्व कर्मचारी के पद पर नियुक्ति हेतु औपबंधिक नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। सफल अभ्यर्थियों को राजस्व कर्मचारी के पद पर नियुक्त किया गया है। उपर्युक्त राजस्व कर्मचारियों की नियुक्ति अस्थाई होगी। भविष्य में किसी समय यदि यह पाया जायेगा कि अभ्यर्थी द्वारा धोखाधड़ी या जालसाजी कर परीक्षा में सफलता प्राप्त की गई है तो नियुक्ति रद्द करते हुए उचित कानूनी कार्रवाई की जायेगी और उनके विरूद्ध आपराधिक मुकदमा भी चलाया जायेगा। योगदान के समय अभ्यर्थियों को दहेज नहीं लेने एवं देने संबंधी घोषणा पत्र प्रस्तुत करना आवश्यक होगा। नियुक्ति पत्र वितरण के के दौरान मौके पर जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह, उप विकास आयुक्त शशि शेखर चौधरी, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी आर के दीपक एवं नवनियुक्त राजस्व कर्मचारी उपस्थित थे।
कुमार नेहरू कि रिपोर्ट