जमुई, जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह द्वारा समाहरणालय परिसर स्थित कार्यालय में कोरोना से मृत परिवार के आश्रितों को आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा अनुग्रह अनुदान राशि का स्वीकृति पत्र दिया गया। जिलाधिकारी द्वारा कोरोना से मृतक 3 व्यक्ति के परिवार के आश्रितों को चार लाख पचास हजार की अनुग्रह अनुदान राशि उपलब्ध कराई गई है। जिलाधिकारी ने पीड़ित परिवार से बातचीत कर संवेदना व्यक्त करते हुए उनको जिला प्रशासन द्वारा हर संभव मदद देने का भरोसा दिलाया।
जिलाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना से मृत व्यक्ति के आश्रितों को 4 लाख 50 हजार की सहायता राशि उपलब्ध कराई जाती है। जिले में पूर्व में कोरोना से 134 परिवार को आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा अनुग्रह अनुदान राशि दिलाई गई है। जिले में 6 नए मामले प्रकाश में आए हैं जिसको जिला प्रशासन द्वारा अनुग्रह राशि के लिए स्वीकृत कर दिया गया है। कोरोना से पीड़ित परिवारों के प्रति जिला प्रशासन संवेदनशील है।
जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह द्वारा सिकंदरा प्रखंड क्षेत्र निवासी मृतक सिखु देवी के पति बाबू लाल यादव, सोनो प्रखंड निवासी मृतक श्याम कुमार मोदी की पत्नी पूनम देवी और सदर प्रखंड के मृतक सुदामा देवी के पति अरविंद कुमार सिंह को 4 लाख 50 हजार की सहायता राशि की स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया।
कुमार नेहरू कि रिपोर्ट