जमुई, श्रम संसाधन विभाग बिहार पटना एवं जिलाधकारी अवनीश कुमार सिंह के दिशानिर्देश पर जिला नियोजन कार्यालय जमुई परिसर में एक दिवसीय जॉब कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण कंपनी के द्वारा जमुई जिले के 70 बेरोजगार युवाओं को नियुक्ति के लिए चयनित किया गया। नामित कंपनी के द्वारा सभी चयनित युवाओं को जिले में ही नियुक्ति दी गई है। एक दिवसीय जॉब कैंप में जिले भर से 250 से ज्यादा युवाओं ने हिस्सा लिया। कंपनी द्वारा सभी चयनित युवाओं को ट्रेनी केंद्र मैनेजर पद पर नियुक्ति दी गई है। कंपनी द्वारा एक सौ पदों के लिए भर्ती निकाली गई थी।
जिलाधिकारी जमुई अवनीश कुमार सिंह ने युवाओं का हौसला बढ़ाते हुए अपने हाथों से कई चयनित अभ्यार्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपा। जानकारी देते हुए जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह के द्वारा बताया गया कि जिले के बेरोजगार युवकों के लिए नियोजन कार्यालय जमुई द्वारा प्रायः रोजगार कैंप का आयोजन किया जाता है । उन्होंने बताया कि प्राइवेट एजेंसी द्वारा उपलब्ध कराए गए रिक्तियों के आधार पर कैंप लगाकर जिले के बेरोजगार युवकों को उनके योग्यता के अनुसार रोजगार मुहैया कराया जा रहा है। जिला पदाधिकारी के द्वारा सभी चयनित अभ्यर्थियों को उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त जमुई शशि शेखर चौधरी, जिला नियोजन कार्यालय के शानू एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
जमुई टुडे न्यूज डेस्क