जमुई, सोमवार की सुबह शहर के कल्याणपुर मोहल्ले में अचानक अगलगी की घटना हो जाने से 3 घरों में भीषण आग लग गई थी। इस भीषण अगलगी में अशोक,धर्मेंद्र और नरेश का घर पूरी तरह तहस-नहस हो गया था। तीनों पीड़ित परिवार समाज के महादलित परिवार के बताए जाते हैं। जमुई जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह के निर्देश पर आगलगी से पीड़ित परिवारों को त्वरित सहायता राशि उपलब्ध कराया है। जिलाधिकारी द्वारा घटना से महज 30 घंटा के अंदर पीड़ित तीनों गृह स्वामियों को 9 हजार 800 रुपया का चेक एवं तत्काल घर के ऊपर ढकने के लिए त्रिपाल उपलब्ध कराया गया है।
जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने पीड़ित परिवारों को सहायता राशि के रूप में चेक सौंपने के उपरांत बताया कि जिले में इस तरह की कोई भी आपदा से संबंधित घटना होती है तो जिला प्रशासन का प्रयास होता है कि जल्द से जल्द पीड़ित परिवार को सहायता उपलब्ध कराया जाए। जिससे पीड़ित परिवार का आर्थिक मदद हो सके।
आपको बताते चलें कि सोमवार की सुबह लगभग 6:00 बजे तीनों के घरों में अगलगी की घटना घटी थी। जिसमें पीड़ित गृहस्वामी नरेश की पत्नी पिछले कई महीनों से बीमार चल रही थी जिसके इलाज के लिए नरेश ने पाई पाई जोड़ कर 1 लाख जमा किया था वह भी इस अगलगी की घटना में जलकर स्वाहा हो गया था। जिलाधिकारी ने पीड़ित नरेश को पत्नी के इलाज में हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है। मौके पर जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी अभय कुमार तिवारी, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी आर के दीपक एवं अंचलाधिकारी जमुई उपस्थित थे।
कुमार नेहरू की रिपोर्ट