जमुई, जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह के अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित संवाद कक्ष में जिले में भीषण गर्मी एवं लू से बचाव के उपाय से संबंधित तैयारियों को लेकर जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक किया गया। विदित हो कि जिले में भीषण गर्मी के साथ लू का प्रकोप भी रहता है, जिसके कारण जिले वासियों का जनजीवन प्रभावित होता है।
बैठक में जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने उपस्थित पदाधिकारियों को लू एवं भीषण गर्मी से बचाव से उपाय की तैयारियां लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने मौके पर मौजूद पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि जिले में भीषण गर्मी एवं लू से आम जनजीवन काफी प्रभावित होता है। आम जनों को पेयजल एवं स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। विशेषकर छोटे बच्चों स्कूली बच्चों गर्भवती एवं वृद्ध महिलाएं, तथा काम के लिए घर से बाहर निकलने वाले गर्भवती मजदूरों के समक्ष ज्यादा समस्या उत्पन्न होती है।
जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि भीषण गर्मी और लू जनित बीमारियों से निपटने के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, उप केंद्र और जिला अस्पताल में जीवन रक्षक दवाइयां, ओ आर एस, आई० भी ०फ्लूइड, एएनएम किट आदि की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश देते हुए बताया कि गर्म हवाएं एवं लू की स्थिति को देखते हुए जिले के स्कूलों एवं कॉलेजों में पेयजल की व्यवस्था सहित आवश्यकता पड़ने पर स्कूल एवं कॉलेजों के कक्षाओं तथा परीक्षाओं के समय का पुननिर्धारण के साथ कुछ दिनों के लिए कक्षाओं को निरस्त करने का सुझाव सहित ओ आर एस और पानी की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने ग्रामीण विकास विभाग के तहत उन्होंने मनरेगा के कार्य स्थलों पर पेयजल एवं मजदूरों के विश्राम स्थल की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। लघु जल संसाधन विभाग तालाबों एवं अन्य जलीय निकायों में पशु पक्षियों के लिए जल की उपलब्धता सुनिश्चित करना समेत ट्यूबवेल का निर्बाध रूप से क्रियाशीलता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह द्वारा नगर निकाय के कार्यपालक अभियंता को निर्देश देते हुए कहा कि शहरी क्षेत्र में गर्मी के दौरान अलग-अलग क्षेत्रों में प्याऊ की व्यवस्था, सभी निर्माण स्थलों एवं सार्वजनिक जगह पर उचित पेयजल की व्यवस्था, तथा नगर निकाय क्षेत्र में पानी की कमी की स्थिति में तुरंत टैंकर द्वारा पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करे। उन्होंने पीएचईडी के अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि जिले भर में बंद पड़े सभी चापाकलो की शीघ्र मरमती तीव्र गति से करना सुनिश्चित करें । ताकि गर्मी के मौसम में जिले वासियों को पेयजल की समस्या उत्पन्न ना हो।
जिलाधिकारी ने आपदा प्रबंधन पदाधिकारी को निर्देश देते हुए बताया कि गर्भ हवाएं एवं लू की स्थितियों के संबंध में लगातार आम जनों के बीच अलर्ट जारी करते रहें। गर्म हवाएं लू से प्रभावित पीड़ितों के लिए त्वरित सहायता उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
इसके साथ ही जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में किसी भी प्रकार की आपदा स्थिति में आपदा पीड़ितों के लिए उचित सहायता राशि मिलने का प्रावधान है। किसी भी आपदा से पीड़ितों को जिला प्रशासन द्वारा त्वरित सहायता राशि उपलब्ध कराया जाता है।
बैठक में उपस्थित अपर समाहर्ता सत्येंद्र मिश्रा ने बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों को सुझाव देते हुए कहा कि गर्मी के दौरान मानव जीवन के आलावे पशु पक्षियों एवं जानवरों पर भी विशेष ध्यान देने की जरूरत है, उनके लिए भी पेयजल की उचित व्यवस्था जगह जगह सुनिश्चित करें।
बैठक में जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह, अपर समाहर्ता सत्येंद्र मिश्रा, आपदा प्रबंधन पदाधिकारी आर के दीपक, जिला शिक्षा पदाधिकारी, समेत जिले के सभी विभाग के पदाधिकारी मौजूद रहे।
कुमार नेहरू कि रिपोर्ट