जमुई , डीएम अभिलाषा शर्मा द्वारा जमुई के सदर अस्पताल में नए लगाए गए लिफ्ट का फीता काट कर उद्घाटन किया गया। लिफ्ट की सुविधा सदर अस्पताल में शुरू हो जाने से इलाज कराने आए मरीजों को पहली ओर दूसरी मंजिल पर पहुंचने में आसानी होगी। खास कर दिव्यांग़ और गर्भवती महिला अब आसानी से दूसरी या तीसरी मंजिल पर पहुंच सकेंगे। सदर अस्पताल में महिला वार्ड और ऑपरेशन थिएटर सहित नवनिर्मित आईसीयू वार्ड भी पहले और दूसरी मंजिल पर है। लिफ्ट लग जाने से मरीज समेत परिजनों को ऊपरी मंजिल जाने में काफी आसानी होगी।

लिफ्ट के उद्घाटन के बाद डीएम ने सदर अस्पताल के अलग-अलग वार्डो का निरीक्षण किया। डीएम ने इमरजेंसी वार्ड, SNCU वार्ड , ऑपरेशन थिएटर, दवा वितरण केंद्र, समेत पूरे सदर अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान ड्यूटी से कई डॉक्टर अब्सेंट पाए गए जिस पर डीएम ने सिविल सर्जन को कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
मौके पर डीएम ने बताया कि आज का मुख्य उद्देश्य था सदर अस्पताल में लिफ्ट का उद्घाटन करना। जिससे इमरजेंसी, ओपीडी में आए मरीज को ऑपरेशन थिएटर जाने के लिए काफी सुविधा होगी। लोग लिफ्ट का उपयोग कर सकेंगे। यह हमारा रूटिंग निरीक्षण था। हम औचक निरीक्षण भी करते रहेंगे, ताकि अस्पताल में सुविधा अच्छी रहे। उन्होंने नवनिर्मित आईसीयू वार्ड के बारे में बताया कि जल्द ही आईसीयू की सुविधा शुरू कर दी जाएगी। अस्पताल में छोटी-छोटी जो कमियां थी, वह सिविल सर्जन को बता दिया गया है। दीपावली को देखते हुए बर्न वार्ड बनाने को कहा गया था ,उसकी तैयारी कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि आने वाले शीतलहर को देखते हुए भी उसकी तैयारी के लिए सिविल सर्जन को बताया गया है। उसके लिए भी एक वार्ड बनाएं। इस बार जमुई जिला में ठंड ज्यादा होने की संभावना है, इसलिए उसकी भी तैयारी को देखा गया।
इस दौरान जमुई एसडीओ अभय कुमार तिवारी, सिविल सर्जन कुमार महेंद्र प्रताप, अस्पताल मैनेजर रमेश पांडे सहित मौके पर कई लोग मौजूद थे।
कुमार नेहरू की रिपोर्ट