जिलाधिकारी ने केकेएम कॉलेज में खेल सामग्री एवं सुविधाओं के विकास के लिए 1 लाख रुपए की राशि देने की किया घोषणा
जमुई, राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर जमुई के केकेएम कॉलेज में खेल सप्ताह 2022 कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह द्वारा किया गया। खेल सप्ताह कार्यक्रम के दौरान क्रिकेट, फुटबॉल, बास्केटबॉल, कबड्डी, एथलेटिक्स समेत सभी तरह के खेलों का आयोजन किया जाएगा। केकेएम कॉलेज के प्रधानाचार्य एवं अध्यापकों द्वारा जिलाधिकारी को बुके देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के शुरुआत में एनसीसी कैडेट द्वारा जिलाधिकारी को गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया। जिलाधिकारी द्वारा केकेएम कॉलेज में खेल सामग्री एवं सुविधाओं के विकास के लिए 1 लाख रुपए की राशि देने की घोषणा की गई। कार्यक्रम में कॉलेज के छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह कहा कि खेल युवाओं के मानसिक और शारीरिक विकास के लिए बेहद जरूरी है, इसके साथ ही खेल के क्षेत्र में भी करियर की अपार संभावनाएं हैं। खेल में अव्वल आने वाले खिलाड़ियों को सरकारी एवं गैर सरकारी नौकरियों के साक्षात्कार में भी अलग से वरीयता दी जाती है।
राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर आयोजित खेल सप्ताह में केकेएम कॉलेज के 300 से ज्यादा छात्र-छात्राएं भाग ले रहे है। कार्यक्रम का समापन आगामी चार सितंबर को किया जाएगा, इस दौरान कॉलेज परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम के शुभारंभ के मौके पर केकेएम कॉलेज के मैदान परिसर में कॉलेज के प्रधानाचार्य, अध्यापक एवं सैकड़ों की संख्या में छात्र मौजूद थे।
कुमार नेहरू कि रिपोर्ट