जमुई, सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से हर एक पंचायत में “प्रशासन आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत कैंप लगाकर लोगों की समस्याओं का निष्पादन किया जा रहा है। जिसका उद्घाटन जिलाधिकारी अभिलाषा शर्मा ने दीप प्रचलित कर इन्दपे पंचायत भवन में किया। जिला प्रशासन द्वारा आज जिले के अलग-अलग प्रखंडों के 10 पंचायत में “प्रशासन आपके द्वारा” कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिला प्रशासन द्वारा “प्रशासन आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत जिला के आमजनों को सरकार की सभी जन कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराने, स्थानीय स्तर पर प्रशासन की सभी इकाईयों के माध्यम से सरकारी सेवाओं का लाभ पहुँचाने एवं जन शिकायतों को दूर कर लोगों में प्रशासन के प्रति विश्वास कायम रखने के उद्देश्य से प्रतिदिन जिले के अलग-अलग प्रखंडों में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। “प्रशासन आपके द्वार” कार्यक्रम के दौरान जिला प्रशासन द्वारा कार्यक्रम स्थल पर अलग-अलग विभागों के स्टाल लगाकर जनता के समस्याओं का त्वरित निष्पादन किया जा रहा है।
मौके पर डीएम अभिलाषा शर्मा ने बताया कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा लगातार जिला प्रशासन को निर्देश मिलते रहता है कि प्रशासन को जनता के बीच में जाना है, प्रशासन को जनता से रूबरू होकर उनकी समस्याओं को सुनना है, इसी उद्देश्य को लेकर इस कैंप का आयोजन किया गया है, जिले के हर पंचायत में एक निश्चित तिथि को “प्रशासन आपके द्वार” कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें प्रखंड स्तरीय सभी पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे इसके साथ जिले के वरीय अधिकारी भी कार्यक्रम में जाएंगे। कार्यक्रम में सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जनता के समक्ष रखेंगे। सरकार की कई योजनाओं आम जनों तक नहीं पहुंच पाती है, इस कार्यक्रम के तहत प्रशासन आपके गांव तक पहुंचेगी और सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ देने के साथ-साथ जनता की समस्याओं से रूबरू होकर समस्याओं का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया जाएगा।
कार्यक्रम के दौरान पंचायत भवन इन्दपे में प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वास्थ्य विभाग, विद्युत विभाग, राशन कार्ड, वृद्धा पेंशन, मनरेगा जैसे कई विभागों के स्टाल लगाए गए थे। कार्यक्रम के दौरान जिले के वरीय पदाधिकारी, प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी एवं भारी तादाद में पंचायत की जनता मौजूद थी।
कुमार नेहरू की रिपोर्ट