जमुई, जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह के द्वारा जमुई जिले के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में कराए जा रहे पठन-पाठन को व्यवस्थित एवं सुदृढ़ करने हेतु विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों का लगातार निरीक्षण किया जा रहा है एवं वहां उपलब्ध कराए जा रहे आधारभूत एवं मूलभूत सुविधाओं के साथ पठन-पाठन को उत्कृष्टता प्रदान करने हेतु महत्वपूर्ण निर्देश दिए जाते रहे हैं। इसी क्रम में आज जिला पदाधिकारी अवनीश कुमार सिंह के द्वारा राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय अमरथ जमुई का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी महोदय के द्वारा अभियंत्रण महाविद्यालय के वर्कशॉप, कंप्यूटर लैब, इलेक्ट्रिकल लैब, कंक्रीट टेस्टिंग प्रयोगशाला सहित सभी प्रयोगशाला का निरीक्षण किया गया एवं संबंधितों को महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी के द्वारा अध्ययनरत छात्रों के आवासन हेतु 200-200 शैय्या वाले(आर्यभट्ट भवन) एवं 105 शैय्या वाले बालिका छात्रावास (वैशाली भवन) का निरीक्षण किया गया एवं छात्रावास में उपलब्ध कराए जा रहे आवासन की सुविधा, पानी, साफ-सफाई सहित मेस संचालन का भी निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी के द्वारा अभियंत्रण महाविद्यालय के प्राचार्य को पीने के पानी की शुद्धता पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया गया।
जिलाधिकारी जमुई अवनीश कुमार सिंह के द्वारा उपस्थित छात्र-छात्राओं से संवाद भी किया गया तथा अपने अनुभवों सहित प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने हेतु कई लाभदायक टिप्स भी दिए गए। उन्होंने छात्र-छात्राओं से कहा कि छात्रों को सदैव अनुशासन प्रिय होना चाहिए एवं योजनाबद्ध तरीके से परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने हेतु तैयारी करनी चाहिए। परीक्षाओं की तैयारी लगनशील होकर करने से शत-प्रतिशत सफलता प्राप्त होती है। उन्होंने उपस्थित छात्र छात्राओं को देश की प्रतिष्ठित सेवा भारतीय सिविल सेवा, राज्य लोक सेवा आयोग की परीक्षा में सफलता दिलाने में सहायक उपयोगी पुस्तकों को शीघ्र उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। जिलाधिकारी के द्वारा सभी छात्र छात्राओं से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी, उनके शैक्षणिक अध्ययनों से संबंधित फीडबैक प्राप्त किया गया एवं कई लाभदायक टिप्स दिए गए। उन्होंने कहा कि विभिन्न परीक्षाओं में सफलता दिलाने हेतु सभी आवश्यक पुस्तकों की सूची एवं पुस्तकें अभियंत्रण महाविद्यालय के पुस्तकालय में शीघ्र उपलब्ध करा दी जाएगी एवं जिला प्रशासन का यह प्रयास युवाओं को सफलता दिलाने में मददगार साबित होगी। महाविद्यालय के निरीक्षण के उपरांत जिला पदाधिकारी के द्वारा महाविद्यालय में स्मार्ट क्लास की संख्या बढ़ाने का निर्देश प्राचार्य राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय डॉ विमल कुमार को दिया गया। जिलाधिकारी ने बताया कि वर्तमान में अभियंत्रण महाविद्यालय साढ़े 7 एकड़ भूमि में संचालित है जिसके आधारभूत संरचना में विकास हेतु 5 एकड़ अतिरिक्त भूमि उपलब्ध कराई जाएगी।
जिलाधिकारी के द्वारा महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को सफलता का पाठ पढ़ाते हुए जीवन में उच्च आदर्श एवं मानदंड स्थापित करने हेतु प्रोत्साहित किया गया एवं पर्यावरण के संरक्षण संवर्धन एवं पोषण करने का संकल्प व्यक्त करते हुए महाविद्यालय प्रांगण में वृक्षारोपण किया गया। इस मौके पर उप समाहर्ता भूमि सुधार जमुई मो० शिवगतुल्लाह, राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ विमल कुमार सहित सभी प्राध्यापक एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
जमुई टुडे न्यूज डेस्क