जमुई, नगर निकाय चुनाव के उपरान्त ईवीएम को सुरक्षित रखने एवं मतगणना के लिए केकेएम कॉलेज परिसर में ईवीएम को रखने के लिए स्ट्रांग रूम एवं मतगणना केंद्र बनाया गया है। जिसको लेकर आज जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह द्वारा केकेएम कॉलेज स्थित मतगणना केंद्र और स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी द्वारा मतगणना केंद्र में स्ट्रांग रूम और मतगणना स्थल को चिन्हित करते हुए प्रत्याशियों के आने जाने के लिए स्थान को चिन्हित करते हुए मतगणना के दौरान विधि व्यवस्था को बनाए रखने के लिए राज्य चुनाव आयोग के अधिकारियों को अवश्य दिशा निर्देश दिया। जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि आगामी 10 अक्टूबर को जमुई नगर परिषद और सिकंदरा नगर पंचायत का चुनाव की तिथि घोषित की गई है। इसके बाद 12 अक्टूबर को जमुई और सिकंदरा क्षेत्र के नगर निकाय चुनाव का मतगणना की तिथि निर्धारित की गई है।
निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद सफल चुनाव संपन्न कराने के लिए डीएम लगातार अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारी का जायजा ले रहे हैं। उसी क्रम में मंगलवार की शाम डीएम निर्वाचन से जुड़े अधिकारी और कर्मियों के साथ केकेएम कालेज पहुंचे जहां मतगणना केंद्र बनाए जाने का तैयारी का जायजा लिया जानकारी के अनुसार अलग-अलग भवनों में जमुई और सिकंदरा निकाय चुनाव का मतगणना होना है वही तीसरे चरण में झाझा नगर परिषद काफी चुनाव होना है जिसकी मतदान और मतगणना की तिथि अभी निर्धारित नहीं हुआ है।
कुमार नेहरू के साथ धर्मेंद्र कुमार की रिपोर्ट