बरहट, जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह बुधवार को प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सर्वप्रथम प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदन कुमार अंचलाधिकारी रणधीर प्रसाद से सुखाड़ से पीड़ित लाभुकों द्वारा दी गई आवेदन का डाटा एंट्री कार्य का जानकारी ली। इसके पश्चात अनुग्रह अनुदान की राशि ट्रांसफर को लेकर डाटा एंट्री के कार्यों का निरीक्षण किया। मौके पर जिलाअधिकारी ने पदाधिकारियों को कार्य में तेजी लाने के साथ कई महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने पदाधिकारियों को कहा कि इस कार्य में तनिक भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, 3 से 4 दिन के अंदर योग लाभुकों का नाम हर हाल में पोर्टल पर अपडेट करें। कोई भी पीड़ित लाभुक लाभ लेने से वंचित ना रहे।
मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि अल्प वर्षापात होने के कारण जिले के दसों प्रखंड अंतर्गत आने वाले सभी गांव ,टोला ,बसाहट को सूखाग्रस्त घोषित किया गया है। इन प्रखंडों में जितने भी किसान है सभी को सुखाड़ अनुग्रह अनुदान की राशि दी जाएगी। 3 से 4 दिन के अंदर अधिकांश लाभुकों को राशि ट्रांसफर कर दिया जाएगा। निरीक्षण के मौके पर उप विकास आयुक्त शशि शेखर चौधरी, राजस्व एवं भूमि सुधार पदाधिकारी शिगब्ततुल्ला मौजूद थे।
बरहट से शशिलाल की रिपोर्ट