जमुई,जिला पदाधिकारी जमुई अवनीश कुमार सिंह के द्वारा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति बिहार पटना द्वारा आयोजित माध्यमिक परीक्षा के संचालन हेतु नामित परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया। उनके द्वारा बताया गया कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना द्वारा वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2023 दिनांक 14.02.2023 से दिनांक 23.02.2023 तक दोनों पाली (प्रथम पाली पूर्वाहन 9:30 बजे से द्वितीय पाली 1:45 बजे से जमुई जिले के 31 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की गई है। जिलाधिकारी के द्वारा सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों एवं दंडाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना द्वारा निर्गत निर्देश एवं परीक्षा संचालन मार्गदर्शिका का अक्षरशः अनुपालन तथा कदाचार मुक्त परीक्षा के आयोजन व संचालन में कोई कोताही नहीं बरतनी है। साथ ही साथ सभी केंद्र अधीक्षकों द्वारा दिव्यांग परीक्षार्थी की सुविधा के लिए सम्यक कार्रवाई हेतु एवं अव्यवस्था फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश जिलाधिकारी महोदय द्वारा दिया गया। उनके द्वारा सभी केंद्र अधीक्षकों को निर्देश दिया गया कि परीक्षा समिति के निर्देशों के अनुरूप परीक्षा केंद्र पर कोविड-19 महामारी के संक्रमण से बचाव हेतु कोविड-19 व्यवहार का अनुपालन किया जाएगा तथा परीक्षा संचालन के दौरान सभी परीक्षा केंद्रों में कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए सामाजिक दूरी का पालन अनिवार्य रूप से कराएंगे। प्रत्येक परीक्षार्थी एवं परीक्षा कार्य में सम्मिलित सभी व्यक्तियों/पदाधिकारियों के लिए मास्क का प्रयोग अनिवार्य रूप से होगा तथा परीक्षा की गतिविधियों को संचालित किए जाने के क्रम में परीक्षा केंद्र के अंदर किसी भी स्तर पर आवश्यक भीड़ भाड़ ना हो।साथ ही परीक्षा केंद्र पर प्रवेश के समय सभी परीक्षार्थियों एवं परीक्षा कार्य में सम्मिलित सभी व्यक्ति/सहकर्मी/ शिक्षकों का थर्मल स्क्रीनिंग कराया जाएगा एवं कोरोना गाइड लाइन के अनुसार प्रिकॉशनरी एक्शन लिया जाए। जिला पदाधिकारी जमुई द्वारा बताया गया कि परीक्षा समिति के निर्देशानुसार परीक्षा कक्ष या हॉल में 25 परीक्षार्थी पर एक वीक्षक की उपलब्धता एवं प्रत्येक बेंच पर अधिकतम 2 परीक्षार्थी ही बैठेंगे। परीक्षा कक्ष में कोई वीक्षक मोबाइल फोन लेकर नहीं आने हेतु निर्देशित किया गया है। उन्होंने बताया कि स्वच्छ एवं कदाचार मुक्त परीक्षा के संपादन हेतु जिले के सभी परीक्षा केंद्रों पर कुल 137 प्रभारी दंडाधिकारी, 31 पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल के साथ 05-05 लाठी व महिला बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। जिला पदाधिकारी जमुई अवनीश कुमार सिंह के द्वारा आज रामकृष्ण आवासीय विद्यालय जमुई सहित कई अन्य परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक जमुई डा० शौर्य सुमन जिला पदाधिकारी के साथ उपस्थित रहे।
जमुई टुडे न्यूज डेस्क
जिलाधिकारी ने किया मैट्रिक परीक्षा सेंटर का निरीक्षण
